नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर केके का मंगलवार को निधन हो गया है। आपको बता दें कि केके कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वो गिर पड़े। जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन की खबर से सिनेमा जगत शोक में डूब गया है।
केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है। हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों के लिए गाना गा चुके केके बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट बदली की उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक रॉक बैंड स्थापित किया। 90 के दशक में ‘यारो’ गाना सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र बना और आज भी लोग इस गाने को ।