रायपुर : बुथ क्रमांक 109 शंकर नगर वार्ड में मोदी जी गरीब कल्याण योजनाओं कि घर घर जाकर सम्पर्क करप्रचार किया गया..वहीँ कार्य कर्म में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद सुंदरानी छगन मूदढा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर महानंद पार्षद सुमन राम प्रजापति महामंत्री मधु शर्मा और मंडल के प्रमुख कार्य करता सामिल हुए..
कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना
लोकसभा 18 राज्यो भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन शिल्पी कुशाभाऊ ठाकरे जी का जन्म 15 अगस्त 1922 को मध्य प्रदेश के धार में हुआ था । उनकी शिक्षा ग्वालियर और धार में हुई । उनके पिता का नाम डॉ . सुन्दर राव श्रीपति राव ठाकरे और माता का नाम स्व . शांताबाई सुंदर राव ठाकरे है । अविभाजित मध्य प्रदेश में विशेषतः संगठन को गढ़ने वाले ठाकरे जी सन 1942 से संघ के स्वयंसेवक रहे ।
ठाकरे जी ने 1942 में नीमच से प्रचारक के दायित्व के साथ अपनी संगठन यात्रा प्रारम्भ की । उसके बाद वे भारतीय जनसंघ से जुड़े । वहां संगठन सचिव से लेकर तत्पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के दायित्वों का उन्होंने निर्वहन किया । 1977 में ठाकरे जी अविभाजित मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा से सांसद । चुने गए थे । राजनीति के कबीर ठाकरे जी का निधन 28 दिसंबर 2003 को हो गया । ठाकरे जी की जन्मशती पर भाजपा उन्हें समर्पित ‘ कार्य विस्तार योजना की शुरुआत कर रही है ।
विस्तृत , सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी भाजपा • विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल संसद और विधानसभाओं में प्रतिनिधित्व के मामले में भी भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हाल के विधानसभा चुनाव में भी चारों भाजपा सरकारों की फिर से वापसी । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी विभिन्न वैश्विक अध्ययनों में विश्व का सार्वाधिक लोकप्रिय नेता साबित ।
लोकसभा में 303 सांसद के साथ दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार सहयोगियों के साथ लोकसभा में 353 सीट । देश में लोकसभा के आधार पर भाजपा का 45 प्रतिशत वोट शेयर सरकार । 18 सौ से अधिक ● राज्यसभा में भाजपा की 100 सीटें 18 राज्यों में भाजपा ( राजग ) की विधायक ।