रेहान क़ाज़ी
जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज जुआ, सट्टा पर अभियान चलाकर 08 सटोरियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर अंतर्गत सूचना मिली थी कि शहर में कुछ सटोरियों के द्वारा लोगो से रूपये पैसे लेकर सट्टा खेलाया जा रहा है।
सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना कर अभियान चलाया गया है। उक्त टीम के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान कर, रेड कार्यवाही कर कुल 08 सटोरियो को, लोगो से रूपये पैसे लेकर सट्टा का खेल खेलाते रंगेहाथ पकड़ा गया है।
जिन 08 सटोरियों पर कार्यवाही की गई उनमें थाना कोवताली अंतर्गत आरोपी (1).रविन्द्र सेठिया निवासी गीदम रोड से 3290/-रूपये (2). कमलजीत कश्यप निवासी नयामुण्डा से 3500/-रूपये (3). विक्की ठाकुर निवासी गांधीनगर वार्ड से 3410/-रूपये एवं थाना बोधघाट अंतर्गत आरोपी-(4). गौरव तिवारी निवासी राजीव गांधी वार्ड जिससे 5150/-रूपये , (5). प्रकाश पानी निवासी नयामुण्डा से 5150/-रूपये, (6) . महेन्द्र दास निवासी नयामुण्डा से 3300/-रूपये, (7). दिनेश राव निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड से 5450/-रूपये एवं (8). युवराज दास निवासी संजय गांधी वार्ड से 5500/-रूपये, कुल 08 सटोरियों से 33020/-रूपये बरामद कर,जप्त किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली एवं बोधघाट में धारा 4-क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नाम आरोपी-(कोतवाली)
(1). रविन्द्र सेठिया पिता नीलाम्बर सेठिया उम्र 43 वर्ष नि0 छत्रपति शिवाजी वार्ड जगदलपुर (छ0ग0)।
(2). कमलजीत कश्यप पिता घासीराम कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी नयामुण्डा तिरंगा चैक जगदलपुर(छ0ग0)।
(3). विक्की ठाकुर पिता सत्येंद्र ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी गांधीनगर वार्ड, जगदलपुर (छ0ग0)।
नाम आरोपी-(बोधघाट)
(4). गौरव तिवारी पिता बसंत तिवारी उम्र 38 साल निवासी राजीव गांधी वार्ड जगदलपुर (छ0ग0)।
(5). प्रकाश पानी पिता महादेव पानी उम्र 32 साल निवासी नयामुण्डा जगदलपुर (छ0ग0)।
(6). महेन्द्र दास पिता इंद्रदास उम्र 38 साल निवासी नयामुण्डा जगदलपुर (छ0ग0)।
(7). दिनेश राव पिता बसंत राव उम्र 41 साल निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर (छ0ग0)।
(8). युवराज दास पिता भगवान दास उम्र 40 साल निवासी संजय गांधी वार्ड जगदलपुर (छ0ग0)।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीः-
निरीक्षक – एमन साहू, लालजी सिन्हा
उप निरी. – रनेश सेठिया,प्रमोद ठाकुर
सहा.उपनिरी. – रामविलास नेगी
प्र.आर – लवण पानीग्राही, उमेश चंदेल, संतोष नाग,
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, भुपेन्द्र नेताम, सोमेश्वर।