रायपुर : प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दास जी साहू विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष माननीय महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ महंत रामसुंदर दास जी जिसे छत्तीसगढ सरकार के ओर से कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. का दौरा 24 जून को बलौदाबाजार जिला के भाटापारा विधानसभा छेत्र के ग्राम किरवई में 2 बजे गौठान का निरीक्षण करेंगे।
गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत जी के साथ छ्त्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू, प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दास जी साहू, जिला महामंत्री हेमलाल साहू, जिला उपाध्यक्ष हेमलाल साहू जी भी उपस्थित रहेंगे.