कश्मीर : कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. घाटी के कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या के कुछ घंटों बात ही आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक बडगाम में ईंट भट्ठे में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कश्मीर जोन के पुलिस…
अधिकारियों ने बताया कि बडगाम के जुदुर इलाके के बापोरा में हुई इस घटना में एक मजदूर के कंधे में गोली लगी, जबकि दूसरे की हथेली में चोट आई. दोनों की पहचान दिलकश और गुरी के रूप में हुई है. यह घटना रात करीब 9.10 बजे हुई. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और घटना में शामिल आतंकियों की तलाश की जा रही है. दोनों मजदूर पंजाब के रहने वाले हैं.
J&K | Terrorists fired at two non-local labourers in Magraypora, Chadoora area of central Kashmir’s Budgam district. Details awaited.
— ANI (@ANI) June 2, 2022
कुलगाम में आतंकियों ने बैंक परिसर में राजस्थान से नाता रखने वाले एक बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी.घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में लक्षित हत्या का यह आठवां मामला है. अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे. वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
जम्मू-कश्मीर आवामी पार्टी के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर प्रदर्शन किया और कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों सहित निर्दोषों की हत्या बंद करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थी और उन्होंने घाटी में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या बंद करने की मांग करते हुए नारेबाजी की. उन्होंने कहा, ‘हम प्रदर्शन करने के लिए यहां आए हैं. कश्मीरियों को कब न्याय मिलेगा? क्यों वर्ष 1947 से ही कश्मीरियों की हत्या की जा रही है?यह बंद होनी चाहिए.’