मुंगेली। अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 02-06-22 दिन गुरुवार को धर्मगुरु राजागुरु गुरुद्वारा गुरुगद्दीनशीन भण्डारपुरी धाम एवं सतनाम धर्म संचालक भारतवर्ष, अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुरु बालदास साहेब जी व अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ युवराजगुरु सौरभ साहेब जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में मुंगेली विश्रामगृह में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में गुरु बालदास साहेब जी ने ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों का मनोनीत किया एवं सदस्यता अभियान व सामाजिक चर्चा परिचर्चा और 2023 में सतनामी समाज का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।
गुरु बालदास साहेब जी ने सतनाम सेना सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में सतनाम सेना राष्ट्रीय महासचिव दिवाकर राजमहंत बलौदाबाजार, सतनाम सेना प्रदेश महासचिव सुखचंद सतनामी कबीरधाम, जिला प्रभारी रामकुमार सतनामी, जिला महंत जैत कुमार सतनामी, ब्लॉक महंत कुंजन सतनामी, सेक्टर महंत भरत सतनामी, जिला अध्यक्ष प्रमोद सतनाम, जिला उपाध्यक्ष जय सतनामी, शहर अध्यक्ष लवकुमार सतनामी, ग्रामीण अध्यक्ष चंद्रपाल सतनामी, ग्रामीण उपाध्यक्ष दीपक सतनामी, कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र सतनामी, अखाड़ा प्रभारी नरेंद्र सतनामी, सदस्यता प्रभारी संजय सतनामी एवं मुंगेली ब्लॉक के युवाजन व सतनाम सेना के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।