चंडीगढ़ : पंजाब में संगरूर निर्वाचन क्षेत्र के सांसद भगवंत मान का मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट पर 29 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक जोड़तोड़ शुरू हो गया है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वाडिंग ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अपनी अमृतसर इकाई के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान को सिख कैदियों के परिजनों के समर्थन में सीट छोड़ने की अपील की है. संगरूर निर्वाचन क्षेत्र भगवंत मान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हो गया है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ सरदारा सिंह जोहल ने सुझाव दिया है कि दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को संगरूर सीट से निर्विरोध सांसद निर्वाचित किया जाना चाहिए. डॉ सरदारा सिंह जोहल ने सुझाव दिया है कि उनके पिता बलकौर सिंह जी को संगरूर उपचुनाव के लिए आम सहमति से उम्मीदवार बनाया जाए और वह निर्विरोध निर्वाचित हों. मैं इसका समर्थन करता हूं. आशा है कि अन्य सभी पक्ष सहमत होंगे. डॉ जोहल के प्रस्ताव पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वाडिंग ने ट्वीट किया, ‘सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को हुए नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता.’
उधर, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अमृतसर इकाई के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान से संगरूर लोकसभा सीट सिख कैदियों के परिवार के सदस्यों के समर्थन में छोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सिमरनजीत सिंह मान सिख कैदियों के परिजनों में से किसी को उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव का समर्थन करें. सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार की शाम में सिमरनजीत सिंह मान से मुलाकात भी की है. उन्होंने मान से कहा कि वह अकाल तख्त जत्थेदार की इस अपील का सम्मान करें कि उपचुनाव के लिए ‘बंदी सिंह’ (सिख कैदियों) के परिवार के सदस्यों में से किसी को आम सहमति से उम्मीदवार बनाया जाए. सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए खुद को उम्मीदवार घोषित कर रखा है.
बता दें कि संगरूर सीट से सांसद भगवंत मान ने इस साल हुए विधानसभा चुनाव में धुरी सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद से यह सीट खाली है और इस पर उपचुनाव होने जा रहा है. उपचुनाव के लिए मतदान 23 जून को होगा, जबकि मतगणना 26 जून को होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जून है. वहीं, अभी हाल ही में मनसा में पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.