नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पूरी दिल्ली में 500 तिरंगे लगाए जाएंगे. उनकी देखभाल के लिए स्वयंसेवकों की समितियां गठित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि हर समिति से मेरा निवेदन है कि आप अपने इलाके में कम से कम 1000 नौजवान सिपाही तैयार करें. उन लोगों को 5 काम करना है.
पहला- आप सुनिश्चित करें कि आपके इलाके में कोई भूखा ना सोए. दूसरा- ये सुनिश्चित करें कि हर बच्चे को शिक्षा मिले. तीसरा- किसी भी बिमार व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं की कमी ना हो. चौथी बात कि कोई भी व्यक्ति बेघर ना हो, जो भी बेघर हो उनको आप रात्रि आश्रय में भेज दे. पांचवीं चीज ये कि हमें हमारे इलाके की सफाई सुनिश्चित करनी है.
हर समीति से मेरा निवेदन है कि आप अपने इलाके में कम से कम 1000 नौजवान सिपाही तैयार करें। उन लोगों को 5 काम करना है। पहला- आप सुनिश्चित करें कि आपके इलाके में कोई भूखा ना सोए। दूसरा- ये सुनिश्चित करें कि हर बच्चे को शिक्षा मिले: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/35eIREaHE0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2022