रायपुर / रायपुर जिला के तिल्दा तहसील में पदस्थ रहे तहसीलदार नरेंद्र बंजारा ने अपने पद व पावर का दुरूपयोग करते हुये, आशा देवी साहू के प्रकरण में अनावेदक गणों से पैसे लेकर विधि के विपरीत कार्यवाही किये थे , इसलिये आशा देवी माननीय मुख्यमंत्री से शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की थी । माननीय मुख्यमंत्री ने आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर ने विस्तृत जांच किया , आवेदिका आशा देवी एवं तत्कालीन तहसीलदार तिल्दा जो जांच के समय तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार में पदस्थ थे , उन्हें आपने बात रखने का पर्याप्त अवसर दिया गया था।
जांच पर आवेदिका के शिकायत को सही पाते हुये , माननीय न्यायालय आयुक्त महोदय रायपुर संभाग रायपुर ने नरेंद्र बंजारा डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार को सिविल सेवा ( वर्गीयकरण , नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम 14 के तहत विभागीय जांच संस्थित की जा कर उल्लेखित विभागीय जांच प्रकरण में अपर कलेक्टर रायपुर को विभागीय जांच अधिकारी बनाया गया हैं , जिसका जांच माननीय न्यायालय अपर कलेक्टर पंच भाई साहब जी कर रहे है। इसी बीच मे अभी कलेक्टर बलौदाबाजार ने डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र बंजारा को SDM भाटापारा बना दिया गया हैं। और आशीष कर्मा को सिमगा SDM बनाया गया हैं , जिनका जोरदार विरोध शुरू हो गया हैं। छेत्र के लोगो ने प्रेस के माध्यम से माननीय कलेक्टर बलौदाबाजार से आग्रह किया है,
की नरेंद्र बंजारा के खिलाफ चल रहे विभागीय जांच होते तक भाटापारा के SDM आशीष कर्मा जी को बनाया जाये , एवँ सिमगा SDM टी आर माहेश्वरी को पुनः बनाया जाये । लेकिन यह सब माननीय कलेक्टर महोदय किसके इसारे पर कर रहे हैं यह सोचनीय बाते हैं। क्यो की नरेंद्र बंजारा जो बलौदाबाजार में डिप्टी कलेक्टर था उनके ऊपर तहसीलदार रहते हुये न्यायालय में पैसे लेकर गलत फैसले देने के कारण माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश पर माननीय न्यायालय आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर ने दिनाँक 20/01/2022 को विभागीय जांच के आदेश दिये है। जिस ब्यक्ति का विभागीय जांच चल रहा हो , उन ब्यक्ति को SDM के पवार देकर भाटापारा SDM के पद पर बिठाया गया हैं , जिसका अंदरूनी विरोध शुरू हो गया हैं। मननीय कलेक्टर महोदय जी से आग्रह हैं , SDM नरेंद्र बंजारा को विभागीय जांच होते तक SDM भाटापारा से हटाया जाये , नही तो उनहे हटवाने धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा। सिमगा छेत्र के जनप्रतिनिधियों का मांग हैं SDM नरेंद्र बंजारा को हटाकर आशीष कर्मा को भाटापारा का SDM बनाया जाये, और टी आर माहेश्वरी को SDM सिमगा पुनः बनाया जाये।