रायपुर, 03 जून 2022 : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर के मुख्य आतिथ्य में संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 5 जून को दोपहर 2 बजे से राजधानी के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम गृह में रखा गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री तथा विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष तथा विधायक रायपुर उत्तर कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय तथा संसदीय सचिव विकास उपाध्याय विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में राज्य योजना आयोग के सदस्य डॉ. के. सुब्रमणियम प्रमुख वक्ता होंगे।