रायपुर,05 जून 2022। आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में हसदेव अरण्य में हो रही पेड़ों की कटाई के विरोध में छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधायकों को एक एक पेड़ भेंट कर ज्ञापन देकर जवाब मांगा कि आपने हसदेव अरण्य बचाने प्रयास क्यों नहीं किये और आप बचाना चाहते है या नही ।
प्रदेश के सभी विधानसभाओं में आंदोलन किया गया।
कोमल हुपेंडी का कहना है कि राज्य सरकार बड़े उद्योगपति को निजी फायदा पहुँचाने के लिए ही हसदेव अरण्य में खनन करवा रही है जबकि सरकार जानती है कि वन क्षेत्र उजड़ने से जो नुकसान होगा उसकी भरपाई कई सौ सालों में भी नहीं की जा सकती है।पूर्व में भी हसदेव अरण्य के हरे भरे जंगलों को बचाने 13 मई को अंबिकापुर और 21 मई को रायपुर में बड़ा आंदोलन किया था। वहीं 3जून को घाटबर्रा और हरिहरपुर में चल रहे आंदोलन में आप का प्रतिनिधि मंडल रातभर आंदोलनकारियों के साथ रहा। 4 जून को जो पेड़ कट चुकें हैं उसके विरोध में कैंडल मार्च भी निकाला था
रायपुर जिले की सातों विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष और ऑब्जर्वर/प्रभारी के साथ आप कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक निवास का घेराव कर पेड़ भेंट किया और ज्ञापन देकर सभी विधायकों से हसदेव नहीं बचाने पर सवाल किया।
रायपुर के दक्षिण विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष सागर छीरसागर ऑब्जर्वर पवन सक्सेना,रायपुर उत्तर विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष राजाराम ऑब्जर्वर दुर्गा झा, रायपुर ग्रामीण विधानसभा में संदीप तिवारी,रायपुर पश्चिम में विधानसभा अध्यक्ष अनुषा जोसफ प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ऑब्जर्वर नंदन सिंह, आरंग विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष खेमराज बंजारे प्रभारी डागेश्वर भारती धरसींवा विधानसभा मे विधानसभा अध्यक्ष संतोष दुबे ऑब्जर्वर परमानंद जांगड़े अभनपुर विधानसभा मे विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायकों का निवास घेराव कर पेड़ भेट किया और ज्ञापन देकर विधायकों से सवाल पूंछा।