लखनऊ : यूपी के बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ की जिला सत्र न्यायालय से झटका लगा है. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका खारिज कर दी. मुख्तार अभी बांदा की जिला जेल में बंद हैं. यह जमानत याचिका जियामऊ इलाके में एक संपत्ति पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए मकान बनाने के मामले में खारिज की गई है. जमानत याचिका खारिज करते हुए जज ने कहा कि प्रथम दृष्यता यह मामला गंभीर लगता है.
सरकारी वकील अशोक त्रिपाठी ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि अभियुक्त का आपराधिक रिकार्ड रहा है. मुख्तार पर गंभीर आरोप हैं. अभियुक्त ने जमीन का जबरन बैनामा करवा कर संपत्ति को हड़प ली. मकान बनाने के लिए आरोपी ने अपने बाहुबल का इस्तेमाल किया. मकान का नक्शा पास करने के लिए उसने अधिकारियों पर भी दबाव डाला. सरकारी वकील ने कहा कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रदेश में कई मुकदमें दर्ज हैं. वकील ने बताया कि इस मामले में मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल है. सभी आरोपियों के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी और सरकारी संपत्ति का नुकसान समेत कई धाराओं में केस दर्ज है.
जानिए क्या है पूरा मामला
27 अगस्त 2020 को लेखपाल सुरजन लाल ने लखनऊ की हजरतगंज में मामला दर्ज कराया था. लेखपाल ने मुख्तार अंसारी समेत कई लोगों पर आरोप लगाए थे. एफआईआर के अनुसार, जियामऊ इलाके में जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन का बैनामा करने और मकान बनाने का आरोप लगाया गया था.