सूरजपुर/09 जून 2022 : जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति मर्यादित सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2022-23 हेतु राष्ट्रीय निगम की योजनाओं में अनुसूचित जनजाति वर्ग के ट्रेक्टर ट्रॉली योजना हेतु जिले के अनु. जनजाति वर्ग के आवेदको से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदक कार्यालय समय पर आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंन्तिम तिथि 25 जून 2022 है।
जिसकी शर्ते निम्नानुसार है – आवेदक अनु. जनजाति वर्ग का हो, जिले का मूल निवासी हो, जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष तक हो, वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो हितग्राही के पास पाँच एकड़ जमीन होना अनिवार्य होगा, 10 रू. का स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र देना होगा, जाति, आय, निवास, प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी का हो, हितग्राही का स्वयं का ड्रायविंग लायसेस कामर्शियल (ट्रेक्टर) होना चाहिए, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, अंकसूची व बैंक पास बुक की छायाप्रति संलग्न करना होगा।