नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर सरकार, चिकित्सा विशेषज्ञों और आम आदमी को डराने लगा है. देश में भीषण गर्मी के बीच इसके दैनिक मामले में अचानक तेजी दर्ज की जा रही है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक समेत सभी राज्यों को टेस्ट, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, चेहरे पर मास्क लगाने की अनिवार्यता और कोरोना नियमों का पालन करने का निर्देश जारी किया है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से करीब 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 36,000 के पार पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7,584 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान कोरोना संक्रमण से करीब 24 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, पिछले 24 घंटों में 3,791 लोग संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ भी हुए हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 36,267 तक पहुंच गई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 7,584 नए मामले सामने आए हैं। 3,791 लोग ठीक हुए हैं और 24 लोगों की मृत्यु हुई है।
कुल सक्रिय मामले: 36,267 pic.twitter.com/M8XDgx8EMF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2022