लखनऊ : पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, ड्रग्स के साथ ही विभिन्न मामलों पर लगाम लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं अब फर्जी डिग्री लेकर सरकारी नौकरी पाने वालों को लेकर भी पंजाब की मान सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब की जनता का एक-एक टैक्स जनता के खाते में जाएगा। भगवंत मान ने ट्वीट में कहा, “मेरे सामने ऐसे कई मामले आए हैं जहां बहुत प्रभावशाली और राजनीतिक लोगों के रिश्तेदारों ने फर्जी डिग्री के साथ सरकारी नौकरी ली है।
मान ने ट्विटर पर लिखा कि कई मामले मेरे संज्ञान में आए हैं कि बहुत प्रभावशाली और राजनीतिक लोगों के रिश्तेदारों ने फर्जी डिग्री के साथ सरकारी नौकरी ली है। जल्दी ही पंजाब के लोगों के टैक्स के एक-एक पैसे का हिसाब लोगों के सामने लाएंगे। स्पष्ट है कि जल्द इस मामले में सरकार पर्दाफाश कर सकती है।
बता दें कि मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू किया है। पंजाब में विधानसभा में हुई भर्ती की भी मान सरकार जांच करवा रही है। पंजाब के खनन मंत्री हरजोत बैंस ने चुनाव से पहले इसमें घपला बताया था। बैंस ने कहा था कि कांग्रेस सरकार ने अपने और अपने कर्मचारियों के रिश्तेदारों को इसमें भर्ती किया है। जिसके बाद विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवां ने इसकी जांच के आदेश दे दिए।