रायपुर – रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
जिसके तारतम्य में आज दिनांक 11.06.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, सिविल लाईन, न्यू राजेन्द्र नगर एवं खमतराई क्षेत्र में सट्टा संचालन करने वाले कुल 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 37,550/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 4क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार सटोरियों के नाम
01. राकेश कन्नौजे पिता दुर्योधन कन्नौजे उम्र 40 साल निवासी कांशीराम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
02. श्याम ताण्डी पिता गोपाल ताण्डी उम्र 42 साल निवासी नेहरू नगर कालीबाड़ी थाना कोतवाली रायपुर।
03. अरूण सोनी पिता परमेश्वर सोनी उम्र 40 साल निवासी गांधी मैदान कालीबाड़ी थाना कोतवाली रायपुर।
04. दीपक क्षत्री पिता लोचन क्षत्री उम्र 26 साल निवासी मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।
05. विकास साहू पिता हीरा लाल साहू उम्र 42 साल निवासी रोटरी नगर हीरापुर थाना आमानाका रायपुर।
06. विकास सिंह पिता स्व0 विजय प्रताप सिंह उम्र 49 साल निवासी शिव मंदिर के पीछे कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।
07. गोपाल ताण्डी पिता सुंदर ताण्डी उम्र 28 साल निवासी कैलाशपुरी हनुमान मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
08. आकाश बैरागी पिता छगन लाल बैरागी उम्र 25 साल निवासी पंडरी बाजार थाना सिविल लाईन रायपुर।
09. शेख फरीदू पिता शेख मोहम्मद उम्र 40 साल निवासी राजा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।
10. मुकेश साहू पिता कुमार साहू उम्र 30 साल निवासी बढ़ईपारा आरा मील के पास थाना आजाद चैक रायपुर।
11. एम. राजू पिता स्व0 एम. सूर्यकृष्णा उम्र 37 साल निवासी इंदिरा नगर तेलगु मोहल्ला थाना खमतराई रायपुर।