नई दिल्ली : जम्मू नगर निगम (JMC) ने एक रिजॉल्यूशन पास करके शेख नगर का नाम शिवनगर और अंफाला चौक का नाम बदलकर हनुमान चौक कर दिया है। इसकी जानकारी JMC मेयर चंदर मोहन गुप्ता ने दी। भाजपा कॉर्पोरेटर शारदा कुमारी ने प्रस्ताव रखा था, जिसे पारित कर दिया गया है। इसके साथ ही अंफाला चौक का नाम बदलने का प्रस्ताव भी रखा गया। इस रिजॉल्यूशन को अब जम्मू-कश्मीर के सचिवालय के पास भेजा जाएगा ताकि नाम बदलने की प्रकिया आगे बढ़ाई जा सके।