भिलाई। पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में अभद्र टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल मोहम्मदी मस्जिद खेदामारा नवा तरिया कमेटी के बैनर तले जामुल थाना पहुंचा। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। इस दौरान नवातरिया ,जामुल, खेरधा, हाउसिंग बोर्ड व हथखोज भी बड़ी तादाद में लोग जामुल थाना पहुंचे और अपना रोष जाहिर किया।
इसके अलावा मुस्लिम समुदाय ने सेक्टर-1 निवासी बीएसपी कर्मी द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की शान में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि ऐसे अनर्गल बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे देश-प्रदेश में आपसी सौह्राद्र का माहौल बना रहे और ऐसी टिप्पणी करने वालों तक सख्त संदेश जाए।
इस दौरान मुहम्मद अता उर रहमान कादरी, गुलाम अहमद रजा सदर, सलमान अली नायब सदर, शेख रकीब सेक्रेट्री, रहमत अली मेंबर, खेरधा से जुनैद अली, वसीम अली, नियाज अली, रियाज अली, ताहिर अली, मुस्तफा अली और रजा सहित अन्य शामिल थे।