रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान आज महाराष्ट्र हज कमेटी व सेंट्रल तंजीम कमेटी नागपुर की जानिब से नागपुर हज हाउस में आयोजित विदर्भ स्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए उन्होंने हज यात्रियों को संबोधित करते हुए हज 2022 की मुबारकबाद दी और कहा कि दौराने हज देश की खुशहाली वा तरक्की की दुआ जरूर करें
उन्होंने कहा कि मुंबई से इस वर्ष विदर्भ मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के हज यात्रियों की रवानगी में जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसे देखते हुए आने वाले वर्ष में पुनः नागपुर से हज फ्लाइट की व्यवस्था किए जाने की पूरी कोशिश की जाएगी जिससे नागपुर से पहले की तरह जाने वाले हाजी हजरात को बिना किसी असुविधा के हज यात्रा के लिए भेजा जा सके
इस अवसर पर सेंट्रल तंजीम कमेटी के चेयरमैन हाजी अब्दुल कदीर खान वाइस चेयरमैन शाहिद नसीम खान सेक्रेटरी हाजी मोहम्मद कलाम मेंबर हाजी अजीज खान मतीन भाई सहित तंजीम कमेटी के दिगर मेंबर व हज यात्री व उनके परिजन उपस्थित रहे..