रायपुर : कान्हा नेशनल पार्क से एक वीडियों सामने आया है जिसमें इस गर्मी में पार्क के अन्दर अपनी पारी का इन्तेजार करते आम नागरिक दिखाई दे रहे है जो कान्हा नेशनल पार्क के अन्दर धुमना चाहते है वो भी जंगली जानवरों को देखना चाहते है लेकिन यहाँ भी इन्हें लम्बी-लम्बी कतार में लगना पढ़ रहा है…ऐसा नही है की ये यहाँ बिना टिकिट सफ़र करना चहाते है बल्कि इन्होने यहाँ पर लम्बी लाइन लगकर टिकिट भी ली है पर इन्हें इन्तेजार करना पढ़ रहा है…दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क में वीआईपी कस्टमर आते है तो वो पार्क में कोई जंगली जानवर दिख जाए तो उसे घंटो निहारते फोटो लेते गाड़ी खड़े कर…वो कान्हा नेशनल पार्क के नियमों की धज्जियां उड़ाते है जिससे आम जनता को घंटों इन्तेजार करना पढता है… और जब वन विभाग से इसकी शिकायत की जाए तो वीआईपी गेस्ट का हवाला देकर चुप करा दिया जाता है…ऐसे में आम आदमी खुद को ठगा महसूस कर रहा है…
वही अब इस तरह के मामलों में सरकार और वन विभाग को जल्द ही संज्ञान लेना चाहिए जिससे आम नागरिक को परेशानी ना हो…