नई दिल्ली : अगर आप सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. केंद्र की मोदी सरकार ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सेना में रुकी हुई भर्ती को फिर से बहाल करते हुए आज सीसीएस यानि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में सेना की अग्निपथ योजना को हरी झंडी दे दी गई है. संभवतः आज खुद सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस रिक्रूटमेंट प्लान को लेकर राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर देश के सामने इस नई योजना का प्रारुप बताया.
केंद्रीय रक्षा मंत्री @rajnathsingh ने परिवर्तनकारी योजना, 'अग्निपथ' का शुभारंभ किया,
'अग्निपथ', सैनिकों, वायुसैनिकों और नाविकों के नामांकन के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती योजना है। pic.twitter.com/ktyUigUoiS
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 14, 2022
चार साल के बाद 25% तक अग्निवीरों को केंद्रीयकृत व पारदर्शी प्रणाली के आधार पर नियमित संवर्ग के रूप में चुना जाएगा,
100% उम्मीदवार नियमित संवर्ग में नामांकन के लिए बतौर वालंटियर, आवेदन कर सकते हैं।#Agnipath #Agniveers pic.twitter.com/bq03YXt8jU
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 14, 2022
सबसे बड़ी बात ये है कि इस’अग्निपथ’ (Agnipath Recruitment Scheme) योजना के तहत सैनिकों को महज चार साल ही सेना में नौकरी करने का विकल्प दिया जाएगा.
बता दें कि, पिछले हफ्ते ही अग्निपथ योजना को केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) से मंजूरी मिलनी थी. लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के वियतनाम दौरे के चलते इसे कैबिनेट से पास नहीं कराया जा सका था. लेकिन अब क्योंकि रक्षा मंत्री वियतनाम से लौट चुके हैं इसलिए मंगलवार को अग्निपथ योजना का ऐलान किया गया है.
यह योजना युवाओं को सशस्त्र बलों के नियमित संवर्ग में सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी,
अग्निवीरों को प्रशिक्षण अवधि सहित 4 वर्ष की सेवा अवधि के लिए एक अच्छे वित्तीय पैकेज के साथ नामांकित किया जाएगा pic.twitter.com/DyXbVhQSiv
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 14, 2022
जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ, डिपार्मेंट ऑफ मिलिट्री एफेयरर्स ने सेना के नए रिक्रूटमेंट प्लान को तैयार किया है जिसे अग्निपथ का नाम दिया गया है. नई भर्ती योजना के तहत सेना में भर्ती होनें वाले सैनिकों को ‘अग्निवीर’ का नाम दिया जाएगा.
नई रिक्रूटमेंट योजना में क्या है नया, जानिए…
-17.5 साल से 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा.
-10/12वीं के छात्र कर सकेंगे आवेदन.
-90 दिन अग्निवीरों की पहली भर्ती होगी.
-सेना में भर्ती मात्र चार साल के लिए होगी.
-चार साल बाद सैनिकों की सेवाओं की समीक्षा होगी.
-समीक्षा के बाद बेहतर परफॉरमेंस वालों की नियुक्ति आगे बढ़ेगी, बाद बाकी सबको रिटायरमेंट दे दी जाएगी
-चार साल की नौकरी में छह-नौ महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी.
-रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी बल्कि एक मुश्त राशि दी जाएगी.
-सेना की रेजीमेंट्स में जाति, धर्म और क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं होगी बल्कि देशवासी के तौर पर होगी.
– कोई भी जाति, धर्म और क्षेत्र का युवा किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे.
-अग्निवीर योजना में सेना की सभी रेजीमेंट ऑल इंडिया ऑल क्लास पर आधारित होंगी.
-आजादी के बाद से रक्षा क्षेत्र में ये एक बड़ा डिफेंस रिफॉर्म माना जा रहा है.
-हरी झंडी मिलते ही इस साल अगस्त के महीने से रिक्रूटमेंट रैलियां शुरु हो जाएंगी और सेना (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) में भर्तियां शुरु हो जाएंगी.