रायपुर : छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग के समर कैंप के आखिरी दिन हेयर स्टाइल सिखाये गए…जिसमे कृतिका अंदानी जी ने बताया की एक अच्छी हेयर स्टाइल से आपके व्यक्तित्व मे निखार आता है और आपके आत्म विश्वास को बढ़ाता है।उन्होंने ये भी बताया की हेयर स्ट्रैट या कर्ल करने से पहले सीरम जरूर अप्लाई करे और् कर्ल के बाद स्प्रे जरूर करे जिनके सिल्की हेयर है नहीं तो कर्ल खुल जाएंगे और उन्होंने बालो की अच्छी देख रेख के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दी
इस् पांच दिवसीय समर कैंप में लडकियो व महिलाओ ने जुंबा, सेल्फ मेकअप, एडवांस कुकिंग, नेल आर्ट और हेयर स्टाइल सिखाये संस्था की अध्यक्ष भावना कुकरेजा ने सभी टीम के सदस्यों को वी सभी लोगो को कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया इससे कार्यक्रम में विशेष योगदान रूप से पायल तलरेजा, रेखा जिवतनी दिव्या आडवाणी, शमा गुरनानी,काजल जेसवानी, तनीषा नंजानी,हेमा अमेसर,निशा खेमानी,भानु मखीजा,पूजा हेमानी,साक्षी वीरानी पिंकी और पूजा रामानी
यह जानकारी संस्था की प्रवक्ता_रिया कलवानी ने दी..