रायपुर : परम पूज्य आचार्य श्री सतगुरू स्वामी टेंऊराम जी महाराज जी के 136 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 25 मई से 4 जुलाई तक श्री प्रेम प्रकाश आश्रम रायपुर में 40 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रति दिन नियमानुसार गुरु के प्यारे संगत के घर घर जाकर भजन संध्या और श्री टेंऊराम चालीसा का पाठ कर पल्लव और अरदास के साथ संपन्न किया जाता है
चालीस दिन मैं जितने रविवार पड़ते है हर रविवार को पुलाव और शरबत और छाछ वितरण किया जाता है किसी रविवार को मेकाहारा हॉस्पिटल में तो किसी रविवार को मरीन ड्राइव पर तो किसी रविवार को पचपेड़ी नाका चौक पर हर रविवार को विशेष रूप सेवा कार्य किए जाते है
पिछले हफ्ते बढ़ते कदम संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम से दरबार पर पधारे समस्त वरिष्ट नागरिकों को प्रीति भोज कराया गया तथा उन्हें पखर प्रसादी और शाल से समानित किया गया आगे की जानकारी देते हुए प्रेम प्रकाश आश्रम के सेवादारी श्री सर्वानंद मंधान श्री अशोक मन्धान ने बताया कि यह चालीसा पाठ ४ जुलाई को सम्पन्न होगा तथा लगातार सेवा कार्य जारी रहेंगे