रायपुर : राजीव भवन रायपुर से ए दास जी साहू मीडिया प्रभारी , छ्त्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि , नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर ईडी के कार्यवाही से कांग्रेस पुरा देश भर में ईडी कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किये।
जिसमे छत्तीसगढ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू के आह्ववान पर किसान कांग्रेस के साथियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिये और ईडी कार्यालय का घेराव करते हुये जबरदस्त विरोध प्रगट करते हुये राहुल गांधी जिन्दाबाद, भूपेश बघेल जिन्दाबाद, मोहन मरकाम जिन्दाबाद, रामबिलास साहू जिन्दाबाद के नारा लगाकर मोदी सरकार के द्वारा द्वेष वश हमारे राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी को नोटिस भेजकर, मोदी सरकार के इसारे में परेशान की जा रही जो सर्वथा अनुचित हैं, जिसका हम सब छ्त्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते है, और मोदी सरकार को चेतावनी देते है, समय रहते बेवजह किसी को परेशान करना बंद करें, और 2024 में बोरिया बिस्तर बांध कर सन्यास लेने का तैयारी कर लेवे।