धमतरी, 14 जून 2022 : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अस्थायी रूप से अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच और दावा-आपत्ति के बाद सूची जारी की गई है। अभ्यर्थी सूची का अवलोकन जिले की वेबसाइट www.dhamtari.gov.in पर कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. रेशमा खान ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की भर्ती वॉक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार) के माध्यम से की जानी है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा 16 जून को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर हिन्दी माध्यम का साक्षात्कार लिया जाएगा।
इसी तरह 17 जून को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर अंग्रेजी माध्यम,18 जून को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर हिन्दी माध्यम और 20 जून को गैर शिक्षकीय विषय जैसे संगीत, शारीरिक, ग्रंथपाल, स्टॉफ नर्स, कम्प्यूटर अनुदेशक का वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से साक्षात्कार लिया जाएगा। उपर्युक्त सभी साक्षात्कार सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास, रूद्री रोड, गोकुलपुर धमतरी में लिया जाएगा।