कोरिया 15 जून 2022 : आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजनान्तर्गत शिक्षा सत्र 2022-23 में विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र दुर्ग(कन्या) और जगदलपुर (बालक) में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों से आगामी 20 जून तक आवेदन मंगाए गए
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बारहवीं बोर्ड में 40 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण तथा विज्ञान अथवा वाणिज्य विषय के साथ आगामी पढ़ाई के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
विद्यार्थी को विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के स्नातक/स्नातकोत्तर तथा बी.एड. की पढ़ाई के बाद प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र में शिक्षक के रूप में सेवाएं देने हेतु विभाग के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर कर सहमत होना होगा। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप एवं अन्य जानकारी का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के सूचना पटल पर किया जा सकता है।