रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के तृतीय तल स्थित सभा कक्ष में निगम मेयर इन काउंसिल एमआईसी की बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, छ.ग. योग आयोग अध्यक्ष व एमआईसी सदस्य ज्ञानेष शर्मा, एमआईसी सदस्य कुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, सुन्दर लाल जोगी, मती अंजनी राधेष्याम विभार, मती द्रौपती हेमंत पटेल, आकाष तिवारी, रितेष त्रिपाठी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, अपर आयुक्त सर्व अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंषी, अरविंद शर्मा, सचिव डाॅ. आर.के. डोंगरे, जोन कमिष्नरों, सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई जिसमें विभिन्न एजेंण्डों पर चर्चा व विचार-विमर्ष किया गया।
एमआईसी की बैठक के दौरान महापौर एजाज ढेबर ने लगातार घटते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए शासन के निर्देषानुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में शासकीय एवं निजी भवनों में आवष्यक रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम लगवाने उसकी नियमानुसार जांच करवाने एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये बिना संबंधित निजी भवनों का नक्षा पास न किये जाने का नियमानुसार प्रक्रिया के तहत नगर हित में भूजल संरक्षण को प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने व्यवस्था कायम करने के निर्देष दिये है एवं इसे राजधानी रायपुर शहर के हित में प्राथमिकता देने कहा है।
महापौर एजाज ढेबर ने मानसून के दौरान सभी जोन कमिष्नरों को विषेष सतर्कता जल भराव के स्थानों पर विषेष सफाई पूर्व निष्चित करने देने निर्देषित किया। महापौर ने सभी जोनो में रात्रिकालीन अवधि में विषेष रूप से रात्रि 8 बजे के बाद मानसून के दौरान प्रतिदिन रात्रिकालीन विषेष सफाई गैंग तत्काल बनाकर ड्यूटी पर माॅनिटरिंग हेतु जोन अधिकारियों को लगाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये ताकि जल भराव की स्थिति में संबंधित क्षेत्र के लोगो को शीघ्र सफाई करवाकर त्वरित राहत नगर निगम रायपुर द्वारा दिया जाना मानसून के दौरान राजधानी शहर में प्रषासनिक तौर पर सुनिष्चित हो सके।
आज की बैठक में एमआईसी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिस्टर सिटी इंटरनेषनल संस्था, जिसका कार्यक्रम नागरिकों के कुटनीति कला, संस्कृति, रहन-सहन, व्यापार, व्यवहार, युवा, षिक्षा और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना एवं नये तरीको से एक दूसरों को अवगत कराना है, द्वारा सदस्य बनाने हेतु निर्धारित सदस्यता शुल्क वार्षिक 1 लाख 87 हजार 313 रू. (2500 डालर) के प्रस्ताव पर संस्था से जुडकर रायपुर शहर के भीतर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही गतिविधि में संपर्क करने हेतु एवं सदस्य बनने पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में देष के शहर से जुड़कर उसके साथ मिलकर रायपुर शहर को आगे बढ़ाने हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम किये जा सकते है। निगम सचिवालय के उक्त प्रस्ताव को एमआईसी ने रायपुर शहर के हित को दृष्टिगत रखकर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की ।
एमआईसी ने बैठक में वित्त विभाग के प्रस्ताव पर नगर निगम रायपुर में कार्यरत 32 निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को चिकित्सा क्षतिपूर्ति व्यय राषि कुल रू. 23 लाख 96 हजार 657 रू. का भुगतान करने हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। राजस्व विभाग के प्रस्ताव अनुसार जाति प्रमाण पत्र के संबंध में एमआईसी, सामान्य सभा द्वारा उद्घोषणा करने के संबंध में प्रस्ताव को नियमानुसार अनुषंसित करते हुए नगर निगम सामान्य सभा में नियमानुकुल चर्चा एवं विचार विमर्ष हेतु रखे जाने स्वीकृति दी गई। सामान्य प्रषासन विभाग के प्रस्ताव पर सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आर.के. चैबे को पुनः 1 वर्ष हेतु संविदा नियुक्ति देने एवं निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक को 1 वर्ष की संविदा नियुक्ति देने को अनुषंसा करते हुए राज्य शासन को विचार -विमर्ष हेतु भेजने स्वीकृति दी गई है। निजी प्लेसमेंट के माध्यम से कम्प्यूटर आॅपरेटर उपलब्ध कराने का कार्य हेतु द्वितीय निविदा आमंत्रण में प्राप्त दर की स्वीकृति प्रक्रिया पूर्ण होते तक पूर्व आदेषित अनुबंधित एजेंसी से पुनः कार्य कराये जाने अपै्रल, मई, जून 2022 हेतु अतिरिक्त व्यय 25 लाख 50 हजार रू. एवं संषोधित व्यय 1 करोड 51 लाख 97 हजार 734 रू. के विभागीय प्रस्ताव की महापौर द्वारा दी गई स्वीकृति के संबंध में सर्वसम्मति से पुष्टि की गई।
एमआईसी ने महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में संस्कृति विभाग के प्रस्ताव पर वैष्य वल्र्ड फाउंडेषन छत्तीसगढ़ के पत्र अनुसार नगर निगम रायपुर में 9 नवंबर 1984 से 26 फरवरी 1985 तक महापौर रहे एवं प्रथम वर्ष के कार्यकाल में नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये पूर्व महापौर स्व. संतोष अग्रवाल के नाम से कोटा गुढ़ियारी मुख्य मार्ग का नामकरण स्व. संतोष अग्रवाल मार्ग करने, वित्त विभाग अध्यक्ष एवं पार्षद समीर अख्तर के पत्र अनुसार सिद्धार्थ चैक टिकरापारा से बोरिया तक सड़क का नामकरण पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम से करने एवं नरैय्या तालाब के किनारे उनकी मूर्ति स्थापना के प्रस्ताव, शहीद चूडामणी नायक वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल के पत्र अनुसार कारी तालाब में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. नंदकिषोर पाण्डेय की प्रतिमा स्थापना करने के प्रस्ताव, एमआईसी सदस्य व पार्षद ज्ञानेष शर्मा के पत्र अनुसार ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के तहत महावीर (अनुपम ) उद्यान से डंगनिया स्कूल होते हुए कांषी होटल तक महादेवघाट को जोडने वाले मार्ग का नामकरण शहीद राजीव पाण्डेय के नाम से करने के प्रस्ताव की अनुषंसा करते हुए इसे विचार विमर्ष एवं चर्चा हेतु निगम सामान्य सभा के समक्ष रखने स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गई है।
एमआईसी ने लोककर्म विभाग के प्रस्ताव पर संयुक्त संचालक समाज कल्याण संचालनालय छ.ग. के पत्र दिनांक 6 मई 2022 अनुसार मुख्यमंत्री भूपेष बघेल द्वारा व्हीआईपी रोड स्थित ग्राम फुण्डहर में सूडा द्वारा निर्मित व वर्तमान में नगर निगम रायपुर के आधिपत्य में 124 कमरों के सर्वसुविधा युक्त वर्किंग वुमेन हाॅस्टल भवन को छ.ग. योग आयोग को सौपे जाने किराया राषि तय करते हुए नियम व शर्तो के तहत भवन हस्तांतरण किये जाने के प्रस्ताव को विचारोपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी । एमआईसी ने लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार नगर निगम रायपुर द्वारा छ.ग. गृह निर्माण मंडल द्वारा बोरियाकला में निर्मित 1780 ईडब्ल्यूएस भवन 3 मंजिला के संबंध में विचारोपरांत स्वीकृति दी गई।
एमआईसी ने निगम जोन 4 के प्रस्ताव अनुसार कटोरा तालाब गार्डन स्थित चैपाटी, पार्किंग, तालाब, गार्डन की सुरक्षा, सफाई तथा परिसर के संधारण व संचालन कार्य हेतु निगम द्वारा आॅफसेट दर 15 लाख 3 हजार 500 रू. के विरूद्ध उच्चतम दर मेसर्स पिरामिड बिल्डकाॅन द्वारा दी गई दर 15 लाख 21 हजार रू. प्रति वर्ष पर 5 वर्ष के लिए दिये जाने पर 76 लाख 5 हजार रू. की राषि नगर निगम रायपुर को प्राप्त होने के प्रस्ताव को निगम हित में महापौर एजाज ढेबर द्वारा एमआईसी की प्रत्याषा में उच्चतम दर को दी गई स्वीकृति की पुष्टि सर्वसम्मति से की ।
एमआईसी ने बैठक में महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में जोन 4 लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार बूढातालाब उद्यान, निगम मुख्यालय के सामने स्थित पंडित विद्याचरण शुक्ल उद्यान की तुलना में बड़ा एवं केन्द्रीय स्थान पर स्थित होने के कारण 5 हजार रू. प्रतिदिन किराया राषि के निर्धारित प्रस्ताव को निगम हित में सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। निगम मुख्यालय के सामने पंडित विद्याचरण शुक्ल उद्यान का संगीत एवं अन्य कार्यक्रम हेतु प्रति कार्यक्रम किराया राषि 2000 रू. निर्धारित है। इसे दृष्टिगत रखकर एमआईसी ने निगम हित में विचारोपरांत प्रस्ताव पारित किया।
एमआईसी ने जनगणना शाखा के प्रस्ताव अनुसार ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस सर्वेक्षण की जानकारी दावा आपत्ति निराकरण के उपरांत के संबंध में एमआईसी के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । जिसका अवलोकन करते हुए एमआईसी ने नियमानुसार अनुषंसा करते हुए प्रस्ताव को चर्चा विचार -विमर्ष हेतु नियमानुकुल तरीके से निगम सामान्य सभा को प्रेषित करने स्वीकृति दी । एमआईसी ने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल द्वारा गोल बाजार मालिकाना हक योजना के अंतर्गत की गई घोषणा के अंतर्गत प्रस्तावित विकास प्रभार की राषि को माफ किये जाने एवं गोलबाजार क्षेत्र के अंतर्गत निर्मित संरचना के लिए प्रस्तावित निर्माण शुल्क के स्थान पर नियमितिकरण योजना के तहत आगामी कार्यवाही किये जाने की घोषणा एवं इस योजना के अंतर्गत प्राप्त राषि को रायपुर शहर में षिक्षा, स्वास्थ्य एवं मूलभूत अधोसंरचना के विकास में किये जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के संबंध में आगामी कार्यवाही करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई ।
एमआईसी ने शहरी गरीबी उपषमन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव अनुसार जोनो से प्राप्त राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 87 पात्र, 8 अपात्र कुल 95 नये प्रकरणों, निराश्रित पेंषन योजना में जोन 1, 2, 5, 7, 8, 9 से प्राप्त 134 पात्र, 3 अपात्र कुल 137 प्रकरणों सभी 10 जोनो से समस्त निराश्रित पेंषन योजना में प्राप्त 263 पात्र, 34 अपात्र कुल 297 नये प्रकरणों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी है।
एमआईसी ने महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में 15 वें वित्त आयोग के तहत रायपुर अर्बन अग्लोमरेषन क्षेत्र के लिए ठोस अपषिष्ट प्रबंध में सुधार एवं सेनीटेषन कार्य हेतु किये जाने वाले उपायों के संबंध में तैयार किये गये माईक्रो एक्षन प्लांन के 9 करोड 98 लाख 91 हजार रू. के प्रस्ताव की अनुषंसा 15 वें वित्त आयोग के तहत ठोस अपषिष्ट प्रबंधन में सुधार एवं सेनीटेषन कार्य हेतु करने प्रस्ताव राज्य शासन को नियमानुसार प्रेषित करने नगर हित में सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है। इसी प्रकार 14 वें वित्त आयोग के तहत साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट की शेष राषि रू. 5 करोड 98 लाख रू. से एक डिगर सह लोडर थ्रीडी एक्स 49-55 एचपी का क्रय 9 नग 3.15 करोड, हाईड्रोलिक टिप्पर सहित डम्पर (3 क्यूबिक मीटर) 10 नग का कार्य करने 1.8 करोड़ रू., ठोस अपषिष्ट एकत्रीकरण एवं परिवहन हेतु 560 नग व्हील बीन प्रत्येक वार्ड में 8 , 8 हजार रू. प्रति नग व्हील बीन कुल 560 नग व्हील बीन 28 लाख में, मिनी डिगर सह लोडर 2 डी एक्स 49-55 एचपी 3 नग का क्रय करने 75 लाख इस प्रकार 14 वें वित्त आयोग के तहत साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट की शेष राषि 5 करोड 98 लाख से उक्त वाहन एवं सामग्री क्रय किये जाने प्रस्ताव की अनुषंसा करते हुए नियमानुसार राज्य शासन को प्रेषित करने सर्वसम्मति से नगर हित में स्वीकृति दी है।
एमआईसी ने लोककर्म विभाग जोन 3 के प्रस्ताव अनुसार शंकरनगर वार्ड की गोरखा कालोनी से दुर्गा मैदान तक कव्हर्ड आरसीसी नाला निर्माण करने नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की स्वीकृति 146 लाख 49 हजार रू. के अनुसार स्वीकृत राषि पर कार्य संपादन की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी है। गुरू गोविंद सिंह वार्ड के जगन्नाथ नगर सुलभ शौचालय से गोरखाकालोनी तक कव्हर्ड आरसीसी नाला निर्माण हेतु नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रदत्त 134 लाख 1 हजार रू. की स्वीकृति के अनुरूप कार्य संपादन करने स्वीकृति दी है। कालीमाता वार्ड में पार्षद के पत्र अनुसार वार्ड में राजीव नगर षिव मंदिर से सुब्रत डे के घर होते हुए धरमदास ददलानी के घर तक डामरीकरण कार्य स्वीकृति 28 लाख 1 हजार रू. के कार्य का स्थल परिवर्तन कर राजीव नगर मुख्य द्वारा से मस्जिद तक, इंडियन ओवरसीज बैंक से रंजीत सिंह के घर तक एवं षिव मंदिर से अनुप वाटिका तक डामरीकरण कराये जाने की मांग के प्रस्ताव को विचारोपरांत स्थल परिवर्तन की स्वीकृति दी है। जोन 3 के प्रस्ताव अनुसार ई मंच – फाउंडेषन द्वारा आनंद नगर ई पुस्तकालय के संचालन एवं रखरखाव का कार्य करने के स्थानीय रहवासियों द्वारा गठित संस्था को देने एवं लाईबे्ररी से लगे उद्यान का संधारण रखरखाव भी संस्था द्वारा किये जाने के विभागीय प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति एमआईसी की बैठक में दी गई है।
एमआईसी ने जोन 3 के प्रस्ताव अनुसार लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में आनंद नगर ढाल के पास से एक्सपे्रस वे तक आरसीसी नाला निर्माण, पुलिया निर्माण एवं कव्हर्ड करने के प्रस्ताव को विचारोपरांत स्वीकृति 879.50 मीटर लंबा नाला बनाने प्राक्कलन राषि 278.48 लाख के प्रस्ताव को प्रदान कर दी है। लोककर्म विभाग के प्रस्ताव पर एमआईसी ने रायपुर नगर निगम के क्षेत्र के तहत मार्गो के एण्ड टू एण्ड पेविंग एवं पेवर ब्लाक वाइडनिंग का कार्य करवाने के संबंध में निविदा में समझौता पष्चात प्राप्त न्यूनतम दर 96 लाख 32 हजार 530 रू. को विचारोपरांत वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने कर दी है। राजीव गांधी वार्ड के शास्त्री नगर फोकट पारा नारायण हास्पिटल के पास जोन 2 के तहत क्षेत्र में जर्जर नाला एवं पुलिया निर्माण का प्राक्कलन 8.82 लाख रू का बनाया गया । इस संबंध में राजीव गांधी वार्ड के पार्षद के पत्रानुसार प्रस्तावित स्वीकृत कार्य के स्थान पर स्थल परिवर्तन करते हुए वार्ड के तहत कामाख्या मंदिर गली वाली रोड में लक्ष्मी निषाद के घर से बडा नाला तक छोटा नाला निर्माण किये जाने के प्रस्ताव को विचारोपरांत स्वीकृति दी है।
एमआईसी ने जोन 4 लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक सरस्वती स्कूल पुरानी बस्ती में जोन द्वारा आबंटित षिक्षक अधिगम केन्द्र (टीचर लर्निंग सेन्टर) के 3 वर्ष के अपै्रल 2021 में समाप्त हुए अनुबंध की अवधि में 5 वर्षो हेतु पुनः अनुबंध किये जाने अजीम प्रेम जी फाउंडेषन द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर पूर्व अनुबंध में सम्मिलित नियम एवं शर्तानुसार 3 वर्ष हेतु अनुबंध अवधि किये जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से षिक्षकों के हित में स्वीकृति प्रदान की है। एमआईसी ने जोन 2 के प्रस्ताव अनुसार हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के तहत इंडियन आॅयल पेट्रोल पंप के बाजू से मानसरोवर विद्यालय तक डामर मार्ग का संधारण 450 मीटर मार्ग लंबाई का प्राक्कलन 22.10 लाख का बनाया गया है। इस पर संबंधित वार्ड पार्षद के पत्र अनुसार प्रस्तावित स्वीकृत कार्य के स्थान पर स्थल परिवर्तन करते हुए वार्ड के तहत राजा भोजनालय से मानसरोवर स्कूल तक डामरीकरण किये जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है। जोन 2 के प्रस्ताव पर दानवीर भामाषाह वार्ड में शुक्रवारी बाजार से गुढियारी पडाव तक सीसी कव्हर्ड नाली निर्माण कार्य का प्राक्कलन 18.36 लाख रू. का बनाया गया है। संबंधित वार्ड पार्षद के पत्रानुसार प्रस्तावित स्वीकृत कार्य के स्थान पर स्थल परिवर्तन करते हुए वार्ड में सोलंकी गली से साहू पारा जैतखंभ से रवि कुर्रे के मकान से इमली गली तक सीसी रोड एवं सीसी कव्हर्ड नाली निर्माण कार्य करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है।
एमआईसी ने महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में बैठक में राजस्व विभाग बाजार के प्रस्ताव अनुसार जवाहर बाजार पार्किंग सह व्यवसायिक परिसर की पार्किंग के संचालन, संधारण एवं सम्पूर्ण रखरखाव हेतु मालवीय रोड बाजार व्यावसायिक कल्याण समिति पंजीयन क्रमांक 17578 के आवेदन अनुसार जवाहर बाजार स्थित पार्किंग के संचालन संधारण सम्पूर्ण रखरखाव विद्युत व्यय, मरम्मत, सुरक्षा, पेयजल सफाई हेतु मानव संसाधन की व्यवस्था करने एवं इस हेतु नगर निगम द्वारा किसी प्रकार का व्यय जवाहर बाजार पार्किंग सह व्यावसायिक परिसर में नहीं किये जाने के प्रस्ताव को अग्रिम व्यवस्था हेतु 3 माह के लिए समिति को प्रारंभिक तौर पर उनके प्रस्ताव अनुसार समिति को संचालन हेतु दिये जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। एमआईसी ने राजस्व विभाग बाजार के प्रस्ताव अनुसार चांदनी चैक की 2, नेताजी सुभाष स्टेडियम की 4 एवं जवाहर बाजार की 1 दुकान को 30 वर्ष की पट्टे पर दिये जाने आमंत्रित निविदा में प्राप्त निविदा की उच्चतम दर पर देने के प्रस्ताव को विचारोपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की है।
एमआईसी ने बैठक में जोन 10 के प्रस्ताव अनुसार गुरू घासीदास वार्ड के रिंगरोड क्रमांक 1 में आर्क ब्रिज से कांषी राम नगर उद्यान तक फुटपाथ एवं कव्हर्ड नाली निर्माण हेतु 14 वें वित्त आयोग मद से शासन से प्राप्त स्वीकृति के अनुसार निविदा राषि 98 लाख 12 हजार को निविदा समिति की अनुषंसा अनुरूप विचारोपरांत स्वीकृति दी है। जोन 10 के प्रस्ताव पर गुरू घासीदास वार्ड में शताब्दी नगर स्थित आई ब्लाक के पास भूतल पर 3750 वर्गफीट एवं प्रथम तल पर 3500 वर्गफीट सामुदायिक भवन का निर्माण अधोसंरचना मद के तहत किया जाकर नगर निगम रायपुर में एमआईसी के संकल्प अनुरूप शताब्दी नगर कालोनी को हस्तांतरण में लिया गया है। उक्त कालोनी में निर्मित सामुदायिक भवन को भवन का प्रबंधन हस्तांतरण हेतु राज सदभावना समिति को अधिकृत करने के प्रस्ताव को भवन का स्वामित्व नगर निगम रायपुर के आधिपत्य में रहने की शर्त पर विभागीय प्रस्ताव अनुसार सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है। एमआईसी ने जोन 8 के प्रस्ताव अनुसार वीर सावरकर नगर वार्ड के तहत हीरापुर में पार्षद कार्यालय के समीप हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन का हस्तांतरण हाउसिंग बोर्ड द्वारा किये जाने का आवेदन दिया गया है। इस पर निर्मित सामुदायिक भवन का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जीआई सीट एवं टाइल्स मरम्मत किये जाने की आवष्यकता भवन में पायी गयी जिनकी मरम्मत एवं संधारण कार्य के लिए अनुमानित प्राक्कलन 4 लाख रू. का प्रस्ताव तैयार किया गया। भवन का संधारण व संचालन उससे होने वाली आय से किया जा सकता है। प्रस्ताव अनुसार एमआईसी ने विचारोपरांत सामुदायिक भवन का हाउसिंग बोर्ड द्वारा नगर निगम रायपुर को हस्तांतरित करने एवं आधिपत्य लिये जाने के विभागीय प्रस्ताव को नगर हित में सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है। एमआईसी ने जोन 9 के प्रस्ताव अनुसार शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड के तहत तेलीबांधा जैतखंभ के पास सामुदायिक सह व्यावसायिक परिसर निर्माण हेतु राज्य शासन द्वारा दिनांक 18 नवंबर 2021 के पत्रानुसार दी गई 81.20 लाख रू. की अतिरिक्त स्वीकृति प्राप्त होने एवं उक्त राषि के तहत वर्तमान में निर्माणाधीन भवन में एक अतिरिक्त तल, कव्हर्ड पार्किंग तथा एलीवेषन एवं संबंधित अन्य कार्य किये जाने के प्रस्ताव पर आमंत्रित ई निविदा में प्राप्त अभिनव शुक्ल द्वारा प्रस्तुत न्यूनतम निविदा दर 82 लाख 1 हजार 200 रू. के विभागीय प्रस्ताव को शासन से प्राप्त राषि के अंतर्गत ही कार्य कराये जाने के निगम आयुक्त के निर्देषानुसार संषोधित प्रस्ताव को निगम हित में सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है।