रायपुर / राजीव भवन रायपुर से ए दास जी साहू मीडिया प्रभारी, छ्त्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि , 16 जून को दोपहर 2 बजे रायपुर विमान तल पर नाना भाऊ पटोले पुर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महाराष्ट्र का आगमन हो रहा है।
जिसको लेकर रामबिलास साहू प्रदेश अध्यक्ष, छ्त्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षो, प्रदेश के समस्त पदाधिकारी , ब्लाक अध्यक्षो, ब्लाक के समस्त पदाधिकारी से अपील कर निवेदन किए है कि 16 जून को दोपहर 2 बजे रायपुर विमानतल पहुँच कर किसान कांग्रेस के नेतृत्व में जोर दार स्वागत करें।