रायपुर – इस प्रकार है कि दिनांक 11.06.2022 को प्रार्थी यश वाधवानी पिता सुनील कुमार वाधवानी उम्र 17 साल पता शिव मंदिर के पास, डॉ. राजेन्द्र नगर रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.06.2022 के 03.30 बजे से 04.00 बजे के मध्य उसके मामा जय बिहारी उर्फ जयराम चंदानी को रूपये पैसो के लेनदेन के विवाद के कारण बाबा उर्फ राधेश्याम श्रीवास्तव, राहुल उर्फ निखिल एवं दीपू नेताम के द्वारा किसी नुकीली वस्तु से वारकर हत्या कर दिया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 367/22 धारा 302,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
प्रकरण के विवेचनाक्रम में तत्काल घटना के सह आरोपी अपचारी बालक एवं दीपू नेताम पिता शेखर नेताम उम्र 22 साल पता डॉ. राजेन्द्र नगर रायपुर को दिनांक 12.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। प्रकरण के मुख्य आरोपी राधेश्याम उर्फ बाबा घटना दिनांक से लगातार फरार था जिसकी पता तलाश की जा रही थी।
इसी क्रम में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी बाबा उर्फ राधेश्याम घटना के बाद से अपना बाल दाढ़ी कटवाकर हुलिया बदलकर नुआपाड़ा, उड़ीसा में निवास कर रहा है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन की पुलिस टीम द्वारा आरोपी राधेश्याम उर्फ बाबा श्रीवास्तव पिता प्रमोद श्रीवास्तव उम्र 32 साल पता गोवर्धन चौक, राजेन्द्र नगर रायपुर को नुआपाड़ा, उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ पर कैंची से वार कर मृतक जय बिहारी उर्फ जय रामचंदानी का हत्या कर घटना को अंजाम देना बताया है। आरोपी से अन्य तथ्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – राधेश्याम उर्फ बाबा श्रीवास्तव पिता प्रमोद श्रीवास्तव उम्र 32 साल पता गोवर्धन चौक, राजेन्द्र नगर रायपुर