मोर महापौर मोर द्वार : महापौर ढेबर एवं आयुक्त चतुर्वेदी ने 27 जून से 5 अगस्त तक के सभी 70 वार्डो के आयोजन के पूर्व आमजनों की मूलभूत सुविधाओं के त्वरित निदान की पूर्व प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभा कक्ष में महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंषी, एसडीएम देवेन्द्र पटेल, तहसीलदार मनीष देव साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग से शैल ठाकुर, ई गवर्नेस से कृति शर्मा, खाद्य विभाग से तरूण राठौड, श्रम विभाग से नायक, समाज कल्याण विभाग से उपेन्द पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के चिकित्सकगणों, सभी जोन कमिष्नरों,

विभागों के प्रभारी अधिकारियों, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं की बैठक लेकर राजधानी रायपुर के रहवासी नागरिको को सभी मूलभूत सुविधाएं सुविधाजनक ढंग से सुलभ कराने एवं उनसे प्राप्त षिकायतों एवं सुझावों के त्वरित निराकरण के लिये मूलभूत सुविधाओं यथा पानी, बिजली, साफ-सफाई, सडक, राषन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रय निर्माण, संधारण कार्य, नल कनेक्षन, भवन अनुज्ञा,

अवैध निर्माण संबंधी, मतदाता सूची आदि सेवाओं के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के उद्देष्य से सभी 70 वार्डो में 27 जून से 5 अगस्त 2022 के मध्य आयोजित मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम आयोजन को लेकर पूर्व प्रषासनिक तैयारियों की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आम जनों से प्राप्त मूलभूत सुविधा संबंधी सभी आवेदनों के उसी दिन क्षत प्रतिषत संध्या में त्वरित निदान की कार्यवाही प्रषासनिक तौर पर सुनिष्चित करने निर्देषित किया।

महापौर एवं आयुक्त ने नगर निगम रायपुर के अलावा शासकीय विभागों जैसे स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, श्रम, समाज कल्याण, चिकित्सा, राजस्व आदि से जुडी नागरिक सुविधाओं की आमजनों तक त्वरित पहुंच मोर महापौर मोर द्वार के आयोजन के दौरान ष्सुनिष्चित करवाने के निर्देष संबंधित शासकीय विभागों के अधिकारियों को बैठक में दिये। महापौर एवं आयुक्त ने बैठक में शासन के आयुष्मान कार्ड से संबंधित आवेदनों का उसी दिन शत प्रतिषत संख्या में जनहित में निराकरण करवाने प्रषासनिक तैयारी पूर्व निष्चित करने निर्देषित किया।

कार्यपालन अभियंता विद्युत को स्ट्रीट लाईट प्रबंधन, कार्यपालन अभियंता जल को पेयजल समस्या एवं अमृत मिषन के कार्यो की चुस्त, दुरूस्त प्रषासनिक व्यवस्था पूर्व निष्चित करने निर्देषित किया गया। आधार कार्ड एवं राषन कार्ड सहित जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि मूलभूत कार्यो के स्थल पर त्वरित निदान कर लोगो को उपलब्ध कराने प्रषासनिक व्यवस्था देने निर्देष दिये गये।

महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत एक टीम संबंधित नियत वार्ड क्षेत्र एवं एक टीम संबंधित जोन में ड्यूटी पर लगवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। महापौर एवं आयुक्त ने रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन सहित सभी 10 जोनो के समस्त निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम 27 जून से 5 अगस्त 2022 तक कार्यालय में सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से ड्यूटी पर उपस्थित होना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मोर महापौर मोर द्वार आयोजन के दौरान फील्ड में यदि निगम अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्य को नहीं करने, घुमाये फिराये जाने एवं आमजनों को परेषान किये जाने की जनषिकायते मिली तो वे संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की ऐसी स्थिति आने पर जवाबदेही तय करवाकर उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुषानात्मक कार्यवाही करवाने में कदापि नहीं हिचकिचाएंगे।

महापौर ने नगर निगम रायपुर से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं आमजनों को त्वरित रूप से देने एवं जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण का कार्य कृत संकल्पित होकर करने का संकल्प लेने कहा। महापौर ने कहा कि शत प्रतिषत संख्या में मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जनसमस्याओं का त्वरित निदान करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को श्रेष्ठ कार्य हेतु मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के करकमलों से सम्मानित किया जायेगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सतर्क व जागरूक रहकर अपने दायित्वों का अच्छी तरह निर्वहन करके आमजनों को त्वरित रूप से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहभागी बने।

यहां यह उल्लेखनीय है कि मोर महापौर मोर द्वार आयोजन में महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्यगण, संबंधित वार्ड पार्षदगण नियत तिथि पर निर्धारित वार्ड में उपस्थित रहेंगे। मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम में दिनांक 27 जून 2022 से 5 अगस्त 2022 तक महापौर एजाज ढेबर संबंधित नियत तिथि पर निर्धारित वार्ड के बारे में जनसमस्या एवं सुझाव सुबह 9 से 11 बजे तक प्राप्त करेंगे। कोई भी नागरिक निर्धारित वार्ड के बारे में महापौर से सीधे दूरभाष क्रमांक 9111666201 या 9301953201 पर सीधे चर्चा कर सकता है।

नागरिको से प्राप्त सुझाव या जनसमस्या के संबंध में महापौर एजाज ढेबर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निर्देष देंगे एवं चिन्हित समस्याओं के संबंध मंे जानकारी लेने महापौर एमआईसी सदस्यगणों, संबंधित वार्ड पार्षद एवं संबंधित निगम अधिकारियों के साथ स्वतः संबंधित वार्ड के समस्याग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा महापौर के आदेषानुसार मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम का आयोजन 27 जून को 11 बजे से 2 बजे तक संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 , 28 जून को 11 बजे से 2 बजे तक बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19, 29 जून को 11 बजे से 2 बजे तक नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक दानवीर भामाषाह वार्ड क्रमांक 26, 30 जून को 11 बजे से 2 बजे तक रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 , 1 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक वीरांगना अवंति बाई लोधी वार्ड क्रमांक 6, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक वीर षिवाजी वार्ड क्रमांक 16 , 2 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक बंजारी माता मंदिर वार्ड क्रमांक 5 , 4 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक अमर शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक यति यतनलाल वार्ड क्रमांक 4 , 5 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक तात्यापारा वार्ड क्रमांक 37 , 6 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 , 7 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 13, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक माघव राव सपे्र वार्ड क्रमांक 69 , 8 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 12, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक कुषाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 , 9 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक रानी लक्ष्मी बार्ड वार्ड क्रमांक 10, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक डाॅ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 9 , 11 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक कालीमाता वार्ड क्रमांक 11 , 12 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 , 13 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 , 14 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक पंडित रविषंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48, 15 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक सिविल लाईन्स वार्ड क्रमांक 47, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44 , 16 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 45 , 18 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 , 19 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 43, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 , 20 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक डाॅ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 , 21 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक भक्तमाता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 , 22 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित वामनराव लाखे वार्ड क्रमांक 66 , 23 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक चंद्रषेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 , 25 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक मोरेष्वर राव गदे्र वार्ड क्रमांक 59 , 26 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 , 27 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 , 28 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 49, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 , 29 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 , 30 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड वार्ड क्रमांक 63 , 1 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 , 2 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 14, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शहीद हेमूकालाणी वार्ड क्रमांक 28 , 3 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक पंडित ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 , 4 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 , 5 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 38, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 में रखा गया है।

More From Author

हज 2022 : छत्तीसगढ़ के हाजियों को प्रदान किया गया पासपोर्ट वीजा के साथ समस्त जरूरी दस्तावेज

जगार-2022 मेला : शिल्पकारों ने किया 88 लाख से अधिक का कारोबार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.