बस्तर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में SIS इंडिया लिमिटेड के सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के 550 पदों पर सीधी भर्ती होनी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया है। 10वीं और 12वीं पास युवा भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 27 जून को बस्तर जिले के आड़ावल में स्थित लाइवलीहुड काॅलेज में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दस्तावेज जमा करने के साथ इंटरव्यू लिया जाएगा।
सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास योग्यता निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, कम्प्युटर, डिप्लोमा, NCC प्रमाण पत्र, शारीरिक ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, NCC ’’सी’’ सर्टिफिकेट योग्यताधारी आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आड़ावल में स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।