रायपुर : विवरण इस प्रकार है कि प्रशांत अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर रायपुर सौरव कुमार द्वारा आज ध्वनि प्रदूषण व मानक स्तर से अधिक शोरगुल करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों डी.जे. वाहनों,धुमाल आदि पर कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों व मजिस्ट्रेट को दिए गए थे,जिसके परिपालन में थाना खम्हारडीह क्षेत्र शक्तिनगर में बिना अनुमति के एवं तेज आवाज में डी.जे. बजाते पाए जाने से वाहन क्रमांक CG-07 BK-7352 तथा डी.जे. एवं अन्य वाद्य यंत्र को जप्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है
आरोपी का नाम-नीलांबर तांडी पिता दिलीप तांडी उम्र-23 वर्ष साकिन शक्ति नगर शिव मंदिर के सामने थाना-खम्हारडीह जिला रायपुर मोबाइल नंबर-80853-97882