रायगढ़, 27 जून2022 : रायगढ़ में स्थित शासकीय/नजूल रिक्त भूमि की खुली नीलामी 6 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में की जायेगी। नीलामी में भाग लेने हेतु आवेदन नजूल अधिकारी, जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष में निर्धारित राशि की डिमांड ड्राफ्ट सहित अंतिम तिथि 6 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे तक जमा की जाएगी।
रायगढ़ के जेलपारा शिव मंदिर के पास नजूल शीट नंबर 59, प्लाट नंबर 29/1 में रकबा 1224 वर्गफुट भूमि के लिये 4,93,675 रुपये, मधुबन पारा चांदमारी चौक से फिल्टर प्लांट मुख्य मार्ग में नजूल शीट नंबर 55, प्लाट नंबर 11 से रकबा 3000 वर्गफुट भूमि के लिये 13,07,619 रुपये, मधुबनपारा चांदमारी चौक से फिल्टर प्लांट मुख्य मार्ग में नजूल शीट नंबर 55, प्लाट नंबर 11 से रकबा 1700 वर्गफुट भूमि के लिये 7,40,913 रुपये, मिट्ठूमुड़ा सावित्री नगर नया रोड में प्लाट नंबर 30 में रकबा 4360 वर्गफुट भूमि के लिये 18,15,316 रुपये, दिनदयाल अपार्टमेन्ट के पीछे स्थित रामपुर बड़े में प्लाट नंबर 3/1 में रकबा 15,500 वर्गफुट भूमि के लिये 52,43,493 रुपये, दिनदयाल अपार्टमेन्ट के पीछे दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित रामपुर बड़े में प्लाट नंबर 3/1 में रकबा 10,500 वर्गफुट भूमि के लिये 35,52,058 रुपये, दिनदयाल अपार्टमेन्ट के पीछे खेत से लगकर दक्षिण-पूर्वी कोना पर रामपुर बड़े में प्लाट नंबर 3/1 में रकबा 4500 वर्गफुट भूमि के लिये 15,22,321 रुपये, जिला पंचायत के सामने छोटे अतरमुड़ा में प्लाट नंबर 24/1 में रकबा 3350 वर्गफुट भूमि के लिये 20,92,193 रुपये, चांदमारी स्कूल के पीछे शीट नंबर 54, प्लाट नंबर 124 में रकबा 2450 वर्गफुट भूमि के लिये 13,70,725 रुपये, कसेरपारा चक्रधर नगर से दुर्गा चौक मुख्य मार्ग में शीट नंबर 72, प्लाट नंबर 102 में रकबा 2800 वर्गफुट भूमि के लिये 37,52,372 रुपये तथा चक्रधर नगर बस स्टैण्ड के पीछे शीट नंबर 73, प्लाट नंबर 14/1 में रकबा 540 वर्गफुट भूमि के लिये 23,57,424 रुपये है।
इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर नजूल शाखा रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।