नई दिल्ली : सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड मामले में नामजद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे छह जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया। अमृतसा के एसीपी पलविदंर सिंह ने यह जानकारी दी।
सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच खरड़ से लाकर मानसा की अदालत में पेश किया गया। वहां से अमृतसर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की मांग की और अदालत ने दे दिया। अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अमृतसर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को लेकर रवाना हो गई। लॉरेंस को अमृतसर की अदालत में मंगलवार को पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। पेशी को लेकर कोर्ट के बाहर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है।