रायपुर : अफरोज ख्वाजा ( अयान न्यूज़) के बड़े भाई फिरोज ख्वाजा का आज 28.06.2022 को इंतेक़ाल हो गया है “इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊन” ….जिनका मकान अविनाश कैपिटल सिटी सद्दू मे है ।
28.06.2022 को 4:00 बजे बैरन बाजार कब्रिस्तान लेजाया जायेगा व नमाजे जनाजा कब्रिस्तान मे अदा की जाएगी व बैरन बाजार कब्रिस्तान मे सुपुर्दे खाक किया जाएगा ।
मरहूम के हक़ में दुआएं मगफिरत करे ।अल्लाह मरहूम के घरवालों को सब्रे जमील आता करे व मरहूम को जन्नत नसीब करे। आमीन।