रायपुर: छत्तीसगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध और समर्थन की राजनीति में केंद्र सरकार की एजेंसी NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) का भी दरवाजा खटखटाया गया है। भाजपा ने बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी की शिकायत में NIA को एक पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस विधायक आदिवासियों को देश के खिलाफ हिंसा के लिए भड़का रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने NIA के निदेशक को पत्र लिखकर विधायक विक्रम मंडावी के भाषण के बारे में बताया है। इस पत्र में कहा गया है, अग्निपथ योजना के विरुद्ध हिंसा भड़काने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। राष्ट्रविरोधी ताकताें के इशारे पर उपद्रव, तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है। नक्सल हिंसा प्रभावित छत्तीसगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अग्निपथ के विरोध में अन्य राज्यों जैसी हिंसा करने का निर्देश अपने भाषण में दिया है। वे नक्सल हिंसा से जूझ रहे मासूम आदिवासियों को देश के खिलाफ हिंसा करने के लिए भड़का रहे हैं, उकसा रहे हैं, दुष्प्रेरित कर रहे हैं। यह काम स्पष्ट रूप से देशद्रोही है।
विपक्ष और मीडिया निकाय ने पत्रकार जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा की, भाजपा ने संदिग्ध अतीत की ओर संकेत किया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा है, देश की संपत्ति को आग लगाने का आह्वान करने वाले विधायक के विरुद्ध NIA को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। साय ने विधायक के भाषण के बहाने देश में हुई हिंसा में कांग्रेस की भूमिका होने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी जांच करने का आग्रह किया है।
कांग्रेस ने 27 जून को प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अग्निपथ योजना के खिलाफ एक सत्याग्रह किया था। बीजापुर में आयोजित ऐसे ही कार्यक्रम में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा, जैसे बिहार में युवा गाड़ी जलाकर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं, सब जगह इसी तरह से विरोध होना चाहिए। विक्रम मंडावी का कहना था, अग्निपथ योजना का हम सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे।