रायपुर : मामली विवाद में शख्स पर जानलेवा हमले का मामला प्रकाश में आया है वही मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह मामला राजधानी रायपुर के ताजनगर का है
यहाँ जाने क्या पूरा मामला
इस प्रकार है कि दिनांक 22.06.2021 को प्रार्थी शुभम जाल पिता स्व. डैनी जाल पता राजाबाड़ा, ताजनगर रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.06.2021 के लगभग 21.00 बजे रात्रि को अपने दोस्त नुमान खान, अंकित साहू, शाहिल खान के साथ मयुर क्लब के पीछे नरेन्द्र किराना दुकान में कोल्ड्रींक लेने गया था। उसी दौरान लोकनाथ का रिश्तेदार दुकान में सामान लेने आया हुआ था। प्रार्थी ने दुकानदार को सामान जल्दी देने बोला तो लोकनाथ के रिश्तेदार द्वारा तु बाद में सामान लेना मुझे जल्दी जाना है कहने लगा, प्रार्थी द्वारा इसे भी जल्दी जाना है कहने पर लोकनाथ का रिश्तेदार नाराज होकर लोकनाथ और उसके परिवार वाले को बुलाकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देेकर लाठी डंडा व पास में पड़े टाईल्स के टुकड़े और ईट से मारपीट किये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 266/21 धारा 294,506,323,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में प्रार्थी के मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने पर धारा 307 भादवि. जोड़ा गया है। प्रकरण के आरोपीगण फरार थे जिसे मुखबीर के सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर आरोपियों के द्वारा एक राय होकर घातक वस्तु से सुसज्जित होकर घटना को अंजाम देना पाये जाने पर धारा 147,148,149 भादवि. जोड़ी जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1 जमुना प्रसाद गुप्ता उर्फ लोकनाथ गुप्ता पिता स्व. चंद्र गुप्ता उम्र 52 वर्ष
2 अतुल गुप्ता पिता स्व. चंद्र गुप्ता उम्र 32 वर्ष
3 विनय गुप्ता पिता स्व. चंद्र गुप्ता उम्र 40 वर्ष
4 राजु गुप्ता उर्फ विजेन्द्र कुमार गुप्ता उम्र 45 वर्ष
5 पवन रावत पिता रमेश रावत