उदयपुर : उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद राजस्थान समेत पूरे देश में उबाल है. इस बीच आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर जाएंगे, जहां वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.
कन्हैया लाल के घर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंच चुके हैं. यहां वे पीड़ित परिवार को 51 लाख का चेक सौंपेंगे.
उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद इंदौर के एक संवेदनशील इलाके में ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गुरुवार रात प्रस्तावित चुनावी सभा रद्द कर दी गयी है. यह सभा नगर निगम चुनाव को लेकर होने वाली थी.
उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में ‘सर्व हिन्दू समाज’ की ओर से निकाली गयी. इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए. जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद हिन्दू संगठन ‘सर्व हिन्दू समाज’ की ओर से आहूत रैली शांतिपूर्ण तरीके से टाउन हाल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गयी.
उदयपुर शहर में कर्फ्यू जारी है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी यहां बंद हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशेष विमान से आज दोपहर करीब एक बजे उदयपुर पहुंचेंगे और दर्जी के परिजन से मुलाकात करेंगे.
राजस्थान के CM अशोक गहलोत आज उदयपुर जाएंगे. यहां वे कन्हैयालाल के परिजन से मुलाकात करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च स्तरीय बैठक की है. राजस्थान की अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
उदयपुर घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अपने ट्विटर वॉल पर उन्होंने लिखा कि मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपराधी किसी भी धर्म या समुदाय का हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
Udaipur beheading case | Rajasthan CM Ashok Gehlot appeals to people to maintain peace
"I want to assure you that no criminal will be spared irrespective of any religion or community," he tweets pic.twitter.com/nb6auWLBlT
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 30, 2022