मुंबई : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार की रात इस्तीफा दे दिया है. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस अब सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उधर, शिवसैनिकों के प्रदर्शन को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है.
वहीँ शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि अगर कल शपथ ग्रहण समारोह होगा, तो हम कल मुंबई जाएंगे. एकनाथ शिंदे खेमे के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि हम ठाकरे परिवार के खिलाफ नहीं हैं. हम उद्धव जी से बात करने के लिए तैयार हैं, यदि वे एमवीए के साथ गठबंधन तोड़ते हैं, लेकिन वह अभी भी उनके साथ हैं. हम ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए हैं. हमारे मन में आज भी ठाकरे जी का सम्मान है. उन्होंने कहा कि कल सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था. हमने किसी भी तरह के जश्न में शामिल नहीं किया, क्योंकि उन्हें हटाना हमारा इरादा नहीं था. हम अभी भी शिवसेना में हैं और उद्धव ठाकरे को चोट पहुंचाने और उनका अपमान करने का हमारा इरादा नहीं है.
Yesterday CM Uddhav Thackeray resigned. We didn’t indulge in any kind of celebration as removing him was not our intention. We are still in Shiv Sena and it is not our intention to hurt and disrespect Uddhav Thackeray: Rebel Shiv Sena MLA Deepak Kesarkar in Panaji, Goa pic.twitter.com/rz0EpJacMV
— ANI (@ANI) June 30, 2022