रायपुर : उदयपुर की घटना के विरोध में कल छत्तीसगढ़ बंद का अहवान जिया गया है वहीँ अब छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 2:00 बजे तक बंद का समर्थन किया है विक्रम सिंह देव कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज ने ये जानकारी डी है…
दरअसल कल 2 जुलाई को रायपुर समेत प्रदेश भर में बंद का आह्वान किया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मिलकर इस बंद का आह्वान किया है। संगठन से जुड़े नेताओं का दावा है कि 2 जुलाई को पूरे प्रदेश को बंद करवाया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने इस्लाम धर्म को लेकर टिप्पणी की थी। इसका समर्थन करते हुए उदयपुर के कन्हैया लाल नाम के टेलर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसके बाद उदयपुर के युवकों ने सरेआम कन्हैया लाल का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपियों को को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से कुछ युवकों के संपर्क पाकिस्तानी आतंकी संगठन से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है । इस घटना का पूरे देश भर में विरोध किया जा रहा है।