रायपुर : देश-प्रदेश एवं समाज की सुख समृद्धि की कामना करते सावित्री जगत ने कहा महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी आशा के केंद्र जगत के नाथ है। जगत ने कहा जगन्नाथ स्वामी जगत के नाथ है पृथ्वी में पहले ऐसे आराध्य देव है जो दोनों हाथों से आर्शिवाद देते है महाप्रभु का यह पर्व न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है एवं सुख-समृद्धि की कामना की जाती है।
हमने भी आज अपने समाज के तरक्की के लिए प्रभु से प्रार्थना किया। उक्त कार्यक्रम में सावित्री जगत सहित गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा, गोपाल बाग गोपाल सोना मुक्ती नायक बालेश्वर सोना आंनद ताड़ी सत्या तांडी बब्लू बाग राजू महानंद मोहन वलयानी महिला कार्यकर्ता हेमा सागर, हेमा सहित बड़ी संख्या में समाज लोग उपस्थित थे