नई दिल्ली : देश के 25 राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई। जून महीने से लेकर अब तक गुजरात में 69 लोग जान गंवा चुके हैं। इधर, नागपुर के सावनेर तहसील में एक कार बड़े नाले में बह गई। कार में 6 लोग थे, जिनमें 3 की मौत हो गई। अन्य तीन लोगों की तलाश जारी है।
गुजरात के अहमदाबाद में रविवार रात 219 मिमी बारिश हुई। वहीं सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजकोट में अस्पताल में पानी भरने पर मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। इधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने MP के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
यहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। तेज बारिश के बाद मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के बाद बाढ़ के चलते राज्य का आंध्र प्रदेश से संपर्क टूट गया है।
गुजरात में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। रविवार की रात अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया है। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सूरत समेत 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 13 डैम हाई अलर्ट पर हैं। यहां NDRF समेत कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट किया गया है।
भोपाल में रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक तीन इंच बारिश हुई। यहां 48 घंटे में 9 इंच बारिश हो चुकी है। ऐसा ही हाल इंदौर का है। शहर में रविवार से सोमवार देर रात तक साढ़े तीन इंच बारिश हो चुकी है। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा के सौंसर में हुई, जहां 9 इंच पानी गिरा। विदिशा में 8 इंच, अलीराजपुर में 7 और पिपरिया में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज और ज्यादा बारिश की वजह से इन शहरों में कई जगह पानी भर गया।
अगले 24 घंटे: मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, शहडोल संभाग समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन राज्य के बीकानेर और सीकर से गुजर रही है। इसकी वजह से बने लो प्रेशर एरिया के असर से दक्षिणी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में अगले चार दिन में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।
मुंबई, नासिक, गढ़चिरौली समेत कई इलाकों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। इससे गोदावरी समेत दूसरी नदियां उफान पर हैं। गोदावरी नदी के किनारे के कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं। नासिक में तीन लोग लापता हैं। महाराष्ट्र के रत्नागिरि समेत 4 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को इन जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सभी विभागों और अफसरों को अलर्ट पर रखा है।