नई दिल्ली : फर्जी पहचान पत्र के साथ कर्नाटक में रह रहे 7 बांग्लादेशी नागरिकों को रामनगर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जी पहचान पत्र के आधार पर यहां रह रहे थे. सभी एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इनके पास ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और असम के पहचान पत्र मिले हैं. रामनगर के एसपी संतोष बाबू ने यह जानकारी दी है.