रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में मनेंद्रगढ़ की जस गीत गायिका कुमारी जसमीत कौर से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जसमीत के द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़िया हीरा हमर भूपेश कका नामक वीडियो एलबम को लांच करने के साथ ही इस वीडियो एलबम के पोस्टर को भी जारी किया। मुख्यमंत्री ने जसमीत कौर को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जस गीत गायिका कुमारी जसमीत कौर के वीडियो एलबम की शूटिंग रायपुर शहर के प्रमुख चौक चौराहों में की गई है। इस एलबम में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुराजी ग्राम योजना, हाफ बिजली बिल योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल आदि योजनाओं के क्रियान्वयन और आम जनता के जीवन में आए परिवर्तन को नृत्य और गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
इस एलबम में जसमीत ने मनमोहक गीत और आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया है। इस मौके पर विधायक देवेंद्र यादव, कुमारी जसमीत की माता दविंदर कौर और बड़ी बहन कुमारी मनप्रीत कौर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह वीडियो एल्बम यूट्यूब चैनल जसमन म्यूजिक आफिसियल में अपलोड किया जाएगा।