रायपुर :देश में कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. एक लंबे समय के बाद फिर से हर रोज 15 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत के आंकड़े भी अब बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के इन आंकड़ों को देखते हुए भारत सरकार ने सभी वयस्कों को एहतियाती खुराक यानी की बूस्टर डोज मुफ्त देने का फैसला किया है. आज से 75 दिनों तक देश के सभी व्यस्क मुफ्त कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार, 5 जुलाई से ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को लेकर अगले 75 दिनों तक मुफ्त कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक के लिए अभियान शुरू किया है और इसी के तहत आज से देश के सरकारी केंद्रों पर सभी वयस्कों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जाएगी. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई थी.
वायरस से बचाव के लिए कुछ वैक्सीन जिंदगी भर सुरक्षा देती है लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी भी हैं जिनकी वैक्सीन ताउम्र सुरक्षा नहीं देती. इसकी वजह ये है कि वैक्सीन से पैदा हुई ऐंटीबॉडी कमजोर पड़ने लगती है और उसे फिर मजबूती देने के लिए बूस्टर डोज दिया जाता है. कोरोना वायरस के मामले में ऐसा ही है इसलिए तीसरा डोज लेना अनिवार्य है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर तमाम स्टडी और रिसर्च बता रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों में 6 महीने बाद एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है. इससे वैक्सीन लेने के बावजूद संक्रमित होने का जोखिम बढ़ जाता है और इस जोखिम को कम करने के लिए बू्स्टर डोज लगवाना जरूरी है.
अगर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए हुए आपको 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे हो चुके हैं तो आप अब बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. पहले ये अवधि 9 महीने की थी जिसे हाल ही में सरकार ने घटाकर 6 महीने कर दिया है. इसके लिए आप कोविन ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आप बूस्टर डोज के लिए एलिजिबल हैं या नहीं.
फिलहाल सरकार ने मुफ्त बूस्टर डोज का जो ऐलान किया है वह सीमित समय के लिए है. 15 जुलाई से 75 दिनों तक के लिए मुफ्त बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू हो रहा है और 75 दिनों बाद हो सकता है कि ये मुफ्त न रहे. इसलिए अगर आप बूस्टर डोज के लिए एलिजिबल हैं तो उसे आज से लेकर अगले 75 दिनों तक लगवा सकते हैं, तो लगवाने में देरी न करें.
बता दें कि प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर बूस्टर डोज के लिए पहले की तरह ही पैसे देने पड़ेंगे, लेकिन सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज मुफ्त में लगेगा. प्राइवेट सेंटरों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बूस्टर डोज की कीमत 225 रुपये हैं और इसके साथ ही सर्विस चार्ज अलग से देना होगा.
जानिए बूस्टर डोज की महत्वपूर्ण बातें…
आपने जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ली है, बूस्टर डोज भी उसी कंपनी का होगा। मान लीजिए आपने कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ली थी तो बूस्टर डोज भी कोवैक्सीन का ही लेना पड़ेगा।
बूस्टर डोज के लिए आपको कोविन पोर्टल पर अपने लिए शेड्यूल बुक करना होगा. या फिर सीधे वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर भी बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.
बूस्टर डोज रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको को-विन की आधिकारिक वेबसाइट यानी @cowin.gov.in पर जाना होगा.
को-विन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके पास रजिस्टर / साइन इन का विकल्प मिलेगा.
इस पर क्लिक करें और आपको दूसरे वेबपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
यहां आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जिससे आपने पहली बार वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर किया था.
मोबाइल नंबर दर्ज करें और GET OTP के विकल्प पर टैप करें.
इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा.
ओटीपी भरें और वेरिफाई करें और आगे बढ़ें.
विकल्प पर टैप करने के बाद आपके सामने शेड्यूल का विकल्प आएगा.
उस विकल्प पर टैप करें और अपनी बूस्टर डोज बुक करें.