रायपुर – आज मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 17 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 4 के सिविल लाईन्स वार्ड क्रमांक 47 के झूलेलाल धाम केनाल रोड राजेन्द्र नगर एवं दूसरा शिविर जोन 4 के ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44 के नवीन सरस्वती कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती में लगाया गया। आज दोनों वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य सर्वसुन्दरलाल जोगी, सतनाम सिंह पनाग, अजीत कुकरेजा, आकाष तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, समीर अख्तर, अंजनी राधेष्याम विभार, द्रौपती हेमंत पटेल, जोन 2 अध्यक्ष हरदीप सिंह होरा बंटी, जोन 10 अध्यक्ष आकाष दीप शर्मा वार्ड पार्षद सरिता आकाष दुबे, शीतल कुलदीप बोगा, नीलम नीलकंठ जगत, अनवर हुसैन, एल्डरमेन शम्सुल हसन नम्मू, सुनील छतवानी, अफरोज अंजुम, इंद्रजीत गहलोत, पूर्व पार्षद प्रेम बिरनानी, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चंद्राकर, सुयष शर्मा, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंषी, अरविंद शर्मा, कार्यपालन अभियन्ता योजना राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया। इसके पूर्व आज के दोनो षिविरों में पहुंचते ही महापौर, उत्तर विधायक, सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने छत्तीसगढ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया ।
महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंषी ने वार्ड 47 के षिविर स्थल में हर घर हरियाली अभियान के तहत पौधे रोपित कर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु उनकी संतान की तरह सुरक्षा व देखभाल करने का सामुहिक संकल्प लिया । उन्होने वार्ड 47 के रतन पैलेस के पीछे कब्जे हटाने के तत्काल बाद व्यवस्थित करवाते हुए वहां पौध रोपण कर हरियाली का सकारात्मक संदेष दिया। महापौर, उत्तर विधायक, सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने 18 जुलाई 2022 सोमवार को चलाये जाने वाले हर घर हरियाली अभियान के तहत दोनो वार्ड के षिविर स्थलों पर आम जनों को निःषुल्क पौधे दिये एवं उनसे गमले में अपने घर में व्यवस्थित रूप से लगाकर उनके पानी देकर उनकी संतान की तरह समुचित देखभाल व रखरखाव करने का प्रण रायपुर को सबसे हरित स्वच्छ, स्मार्ट राजधानी बनाने सहभागी बनने हेतु किया। महापौर, सभापति, आयुक्त के आदेषानुसार हर घर हरियाली अभियान के तहत सभी 10 जोनो में कार्यालय में एवं घर-घर जाकर आमजनों को जोन अध्यक्षगणों एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में जोन कमिष्नरों एवं अधिकारियों द्वारा निःषुल्क पौधे गमले में लगाने वितरीत करके 18 जुलाई के हर घर हरियाली महाभियान को नगर के हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु सफल बनाने का आव्हान किया जा रहा है एवं इस हेतु जनभागीदारी सुनिष्चित करने समाज हित में सभी वार्डो में जोनों की टीमों द्वारा सार्वजनिक मुनादी की जा रही है।
महापौर एजाज ढेबर ने दोनो षिविरों में आज से शासन के आदेषानुसार प्रारंभ किये गये 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के लोगो हेतु निःषुल्क बुस्टर डोज कोरोना से सुरक्षा बाबत लगवाने के अभियान का स्टाल में पहुंचकर निरीक्षण किया एवं सभी नागरिको से कोरोना से सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से निर्धारित मानक के अनुरूप बुस्टर डोज लगवाना सुनिष्चित करने का आव्हान किया।
महापौर ने सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित वार्ड 47 में भ्रमण करके जनसमस्या के निराकरण की स्थिति देखी । महापौर को फोन पर वार्ड 47 से 22 मांगे व षिकायते सहित सुझाव मिले । श्याम नगर पुराना आईटीआई के पास की निवासी रेखा किस्टोफर की षिकायत पर महापौर के निर्देषानुसार गोकूल अपार्टमेंट के पास सडक पर लगायी गयी गुमटी व ठेले को तत्काल हटाया गया एवं एटीएम चौक के पास सडक के गड्डो की तत्काल मरम्मत करवायी गयी। इससे प्रसन्न होकर रेखा किस्टोफर ने षिविर स्थल पर पहुंचकर महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे को हार्दिक धन्यवाद दिया एवं बताया कि 2 वर्ष से समस्या कायम थी, आज उन्होने सुबह साढे 9 बजे महापौर को फोन पर जानकारी देकर षिकायत दर्ज करवायी। महापौर के निर्देष पर जोन 4 की टीम 1 घंटे बाद वहां पहुंची एवं षिकायत पर कार्यवाही कर तत्काल निदान कर दिया। निराकरण की वस्तुस्थिति महापौर व सभापति ने स्थल पर पहुंचकर स्वतः अधिकारियों सहित देखी । महापौर व सभापति ने दक्ष, इंद्रजीत, रायना, राजेष, घनष्याम दास, विक्की, विजय, श्रेया, तेजवानी, कांता बाई, भगवंत सिंह सिद्धू की मांग पर महापौर के निर्देषानुसार जोन 4 स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल मुक्कड हटाने के साथ ही विषेष अभियान चलाकर देवार जाति के विषेषज्ञों की सहायता से 7 सुअरों को पकडकर वहां से हटाने की कार्यवाही के बाद उसका निरीक्षण किया एवं वहां हर घर हरियाली अभियान के तहत जोन 4 की ओर से पौध रोपण कर नागरिको को समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु सकारात्मक संदेष दिया। महापौर के निर्देषानुसार उन्हें फोन पर प्राप्त मांगों एवं समस्याओं का जोन 4 द्वारा नियमानुसार तत्काल निराकरण कर दिया गया। वार्ड 44 के 2 लोगो द्वारा प्राप्त षिकायत का भी तत्काल निराकरण जोन 4 द्वारा कर दिया गया।
महापौर एजाज ढेबर ने वार्ड 47 में सिंधी धर्मषाला में जनता की मांग पर तत्काल बोर करवाने 1 लाख रू. एवं वार्ड के सामुदायिक भवन हेतु आवष्यक कार्य करवाने 1 लाख रू. कुल 2 लाख रू. देने की घोषणा महापौर निधि से की । महापौर ने वार्ड 44 की पार्षद सरिता आकाष दुबे के अनुरोध पर वार्ड की नवीन सरस्वती कन्या उ.मा. शाला के कमरो का निरीक्षण किया एवं कक्षाओं में जाकर छात्राओं से चर्चा कर उनसे सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रष्न पूछकर जवाब प्राप्त किये। महापौर ने स्कूल में तत्काल आवष्यक सुधार व मरम्मत हेतु महापौर निधि से 3 लाख रू. का अनुदान स्वीकृत करने की घोषणा की । महापौर एवं आयुक्त ने जोन 4 कमिष्नर विनय मिश्रा एवं कार्यपालन अभियंता लोकेष चंद्रवंषी को इस हेतु प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु शीघ्र भेजने के निर्देष दिये।
वार्ड 44 के षिविर में पहुंची लाखे नगर निवासी 38 वर्षीया पम्मी मेघानी को सुनने में दिक्कत थी। इसकी जानकारी होते ही महापौर एजाज ढेबर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को बुलवाकर निर्देषित करके मंच से तत्काल पम्मी को श्रवण यंत्र एमआईसी सदस्यों व वार्ड पार्षद की उपस्थिति में दिया। जिससे उन्हें तत्काल राहत मिली । इसके लिये उन्होने महापौर को हार्दिक धन्यवाद दिया। वार्ड 44 के षिविर में एनयूएलएम की ओर से आवेदन करते ही तत्काल विक्रय प्रमाण पत्र तैयार कर वर्षा राठौर, सुमित वर्मा, संतोषी वर्मा, राकेष कुमार पाण्डेय, मधु कुर्म, नानकी धीवर, सावित्री धीवर को प्रदत्त किये गये। महिला स्वसहायता समूह की सौम्या साहू की अगुवाई में आयी महिलाओं को 1 लाख 45 हजार रू. का समूह ऋण से संबंधित धनादेष बैंक लिंकिंग करके दिया गया। वार्ड 44 के षिविर में पार्षद सरिता दुबे ने अमृत मिषन से संबंधित पाईप लाईनों में जलसंकट एवं रोड व नाली से संबंधित विषय पर अपने विचार रखे। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मोर महापौर मोर द्वार षिविर आयोजन नगर निगम प्रषासन द्वारा आमजनों की मौलिक समस्याओं के त्वरित रूप से एक छत , एक पंडाल के नीचे महापौर, पार्षद, एमआईसी सदस्यों, अधिकारियों की उपस्थिति में निराकरण करने लगाया जा रहा है। यह कार्य हम सब मिलकर दलगत राजनीति की भावना से परे उठकर कर रहे है। अमृत मिषन के तहत तेजी से पाईप लाईन डालने एवं जल संकट स्थायी रूप से दूर करने कार्य निरंतर जारी है। आधा कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष बचा कार्य शीघ्र पूर्ण होगा। महापौर ने कहा कि षिविर में आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड, राषन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित सारे कार्य तत्काल हो सकते है यदि लोग संबंधित दस्तावेज अपने साथ लायें। दस्तावेज लाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कार्य तत्काल किया जायेगा। इसका विष्वास वे नगर निगम प्रषासन की ओर से सभी राजधानीवासियों को दिलवाते है।
सिविल लाईन्स वार्ड एवं ब्राम्हणपारा वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 764 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 732 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 244 आय प्रमाणपत्र तत्काल बनाकर दिये गये। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड 137 बनाकर प्रदत्त किये। नये श्रमिक कार्ड 58, नये राषन कार्ड 14, नया आधार कार्ड 37 आवेदनों का तत्काल निदान षिविर स्थल पर किया। मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से आज 15 जुलाई तक 17 दिनों में 34 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 14831 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 12914 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने पर 11 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 1906 आवेदनों को निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया है । जिसमें 865 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित है । 4855 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 1335 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 505 लोगो को नया आधार कार्ड, 76 लोगो को वेंडर कार्ड, 147 लोगो को बैंक लिंकेज, 34 लोगो को नया नल कनेक्शन , नल कनेक्शन को 23 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 592 लोगो को नया श्रमिक कार्ड, 435 लोगो को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 32 नये लाईट लगाये हैं। 41 स्थानों पर स्ट्रीट लाईट सुधारे है। 103 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। कोविड टीका 208 लोगो को लगाया। 32 स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 168 प्रकरण स्वीकृत हुए है। 825 जाति प्रमाण पत्र, 835 निवास प्रमाण पत्र, 40 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 4 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 43 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 44 आवेदन स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से षिविरों में पहुंचे 817 नागरिको की निःषुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकों ने आवष्यक चिकित्सकीय परामर्ष एवं निःषुल्क दवाईयां प्रदत्त की है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वार 295 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। छ.ग. विद्युत मंडल ने 78 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया है। 43 करदाता नागरिको ने षिविर में पहुंचकर निगम राजस्व विभाग को संपत्तिकर स्वस्फूर्त रूप से अदा किया है। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के पुनः निर्देश दिये, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 24 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान करने के महापौर ने निर्देश दिये। महापौर एजाज ढेबर वार्ड 44 व 47 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
16 जुलाई 2022 शनिवार को नगर निगम जोन 5 के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41 के डीडी नगर सेक्टर 2 सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 4 के स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45 के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडिरूम में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 18 वें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 16 जुलाई 2022 शनिवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड एवं स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।