रायपुर। पिछले कई वर्षो से समाज सेवारत चंद्रेश शाह को छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन -कावा ने उल्लेखनीय समाज सेवा के लिए समाज रत्न सम्मान से विभूषित किया। सादगी के साथ संस्था के अध्यक्ष तपेश जैन, उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर -अंटू , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की स्पीच थैरेपी सेंटर की प्रभारी पूजा मिसलवार, अविरल जैन, कुलदीप पांडेय ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्री शाह को सम्मानित किया।
गौरतलब है की शाह भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति रायपुर के विभिन्न पदों में सेवारत रहे है , उन्होंने समिति में महासचिव सहित कई जवाबदारियों का निर्वहन सफलतापूर्वक पिछले 32 वर्षों से निरंतर किया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कच्छी दशा ओसवाल जैन समाज के अध्यक्ष,कुंथुनाथ जैन मंदिर फाफाडीह, रायपुर के अध्यक्ष , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के वरिष्ठ उपाध्य्क्ष ,छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज के उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया कच्छी दशा ओसवाल जैन समाज के मैनेजिंग ट्रस्टी , भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर -जिला मीडिया प्रभारी, छत्तीसगढ़ राज्य स्काउट एंड गाइड सहित अनेक संस्थोओं में विभन्न पदों में रहते हुए मानव सेवा के क्षेत्र में सतत कार्य किया है।
कोरोना काल में निरंतर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, सूखा राशन वितरण के साथ ही पका हुआ भोजन प्रदान किया है । श्री शाह के सतत सेवा कार्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ आल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने उन्हें समाज रत्न से विभूषित किया है।