मोर महापौर मोर : 18 जुलाई को निगम जोन 5 कार्यालय ईदगाहभाटा टंकी परिसर एवं माँ दंतेश्वरी सामुदायिक भवन झंडा चौक पंडरी में शिविर

रायपुर : आज मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 18 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 5 के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41 के डीडी नगर सेक्टर -2 सामुदायिक भवन एवं दूसरा शिविर जोन 4 के स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड वार्ड क्रमांक 45 के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में लगाया गया।

आज दोनों वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे,छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य सर्वनागभूषण राव,सुन्दरलाल जोगी, अजीत कुकरेजा, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, समीर अख्तर,सुरेश चन्नावार, जोन 7 अध्यक्ष मनीराम साहू, वार्ड पार्षद  मधु चंद्रवंशी,डॉक्टर सीमा कंदोई, पार्षद प्रतिनिधि आशु चंद्रवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता  दीपा नवीन चंद्राकर, कार्यपालन अभियन्ता योजना राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं,नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया। इसके पूर्व आज के दोनो शिविरों में पहुंचते ही महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने छत्तीसगढ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया।

मोर महापौर मोर : 18 जुलाई को निगम जोन 5 कार्यालय ईदगाहभाटा टंकी परिसर एवं माँ दंतेश्वरी सामुदायिक भवन झंडा चौक पंडरी में शिविर

महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, ने वार्ड 45 के शिविर स्थल में हर घर हरियाली महाभियान के तहत पौधे रोपित कर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु उनकी संतान की तरह सुरक्षा व देखभाल करने का सामूहिक संकल्प लिया । महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने 18 जुलाई 2022 सोमवार से प्रारम्भ होने जा रहे हर घर हरियाली महाभियान के तहत दोनों वार्डों के शिविर स्थलों पर आम जनों को निःशुल्क पौधे दिये एवं उनसे गमले में अपने घर में व्यवस्थित रूप से लगाकर उनके पानी देकर उनकी संतान की तरह समुचित देखभाल व रखरखाव करने का प्रण रायपुर को सबसे हरित स्वच्छ, स्मार्ट राजधानी बनाने सहभागी बनने हेतु किया।

महापौर, सभापति, आयुक्त, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष के निर्देशानुसार के हर घर हरियाली महाभियान के तहत सभी 10 जोनो में कार्यालय में एवं घर-घर जाकर आमजनों को जोन अध्यक्षगणों एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में जोन कमिश्नरों एवं अधिकारियों द्वारा निःशुल्क पौधे गमले में लगाने वितरित करके 18 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे हर घर हरियाली महाभियान को समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु सफल बनाने का आव्हान निरन्तर किया जा रहा है एवं इस हेतु जनभागीदारी सुनिश्चित करने राष्ट्र एवं समाज हित में सभी वार्डो में जोनों की टीमों द्वारा सार्वजनिक मुनादी सभी वार्डों में निरंतर की जा रही है।

मोर महापौर मोर : 18 जुलाई को निगम जोन 5 कार्यालय ईदगाहभाटा टंकी परिसर एवं माँ दंतेश्वरी सामुदायिक भवन झंडा चौक पंडरी में शिविर

महापौर एजाज ढेबर ने दोनो शिविरों में विगत दिवस से शासन के आदेशानुसार प्रारंभ किये गये 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के लोगों हेतु निःशुल्क बुस्टर डोज कोरोना से सुरक्षा बाबत लगवाने के अभियान का स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित स्टाल में पहुंचकर निरीक्षण किया एवं सभी नागरिकों से कोरोना से सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से निर्धारित मानक के अनुरूप बुस्टर डोज लगवाना सुनिष्चित करने का आव्हान नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से किया।

महापौर एजाज ढेबर ने सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित वार्ड 41 एवं 45 में भ्रमण करके जनसमस्या के निराकरण की स्थिति देखी । महापौर को फोन पर वार्ड 41 एवं 45 से 8 मांगे व शिकायत सहित सुझाव मिले, महापौर के निर्देश पर इन सभी 8 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया ।

महापौर एजाज ढेबर ने वार्ड 45 मंदिर समिति की मांग पर वार्ड के नवरत्न हनुमान मंदिर के सामने सौंदर्यीकरण करवाने तत्काल महापौर निधि से 1 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की. महापौर ने नयापारा फुल चौक की निवासी 37 वर्षीया साईंदा परवीन को समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर तत्काल श्रवण यन्त्र दिलवाया, महापौर ने पार्षदगणों सहित दोनों शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में पहुंचकर शिशुओं को अन्नप्रासन्न करवाया एवं गर्भवती माताओं को पौष्टीक आहार का पैकेट प्रदत्त किया, सभापति प्रमोद दुबे ने वार्ड 45 में एमआईसी सदस्यों एवं वार्ड पार्षद सहित एनयूएलएम की ओर से शिव कुमार साहू को ईरिक्शा की चाबी यूनियन बैंक अधिकारी की उपस्थिति में ऋण योजना तत्काल स्वीकृत होने के पश्चात प्रदान की, सभापति ने रायपुर सिटी स्पोर्ट्स क्लब के युवा वालीबाल खिलाड़ियों की मांग पर सप्रे स्कूल में ओपन जिम उपकरण शीघ्र लगवाने के निर्देश कार्यपालन अभियन्ता योजना को दिये।

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड एवं स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 616 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 536 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 87 आय प्रमाणपत्र तत्काल बनाकर दिये गये। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड 160 बनाकर प्रदत्त किये। नये श्रमिक कार्ड 36, नये राशन कार्ड 32, कोविड टीका 87 लोगों को लगाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया। मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से आज 16 जुलाई तक 18 दिनों में 36 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 15497 आवेदन प्राप्त हुए हैँ , जिसमें से 13500आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने पर 12 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 1985 आवेदनों को निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया है ।

जिसमें 897 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित हैँ । 4942 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 1504 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 521 लोगो को नया आधार कार्ड, 171 लोगो को वेंडर कार्ड, 152 लोगो को बैंक लिंकेज, 34 लोगो को नया नल कनेक्शन , नल कनेक्शन को 23 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 592 लोगो को नया श्रमिक कार्ड, 435 लोगो को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 32 नये लाईट लगाये हैं। 109 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। कोविड टीका 293 लोगो को लगाया। 37 स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 171 प्रकरण स्वीकृत हुए है। 843 जाति प्रमाण पत्र, 855 निवास प्रमाण पत्र, 41 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 7 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 43 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 44 आवेदन स्वीकृत किये गये है।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से शिविरों में पहुंचे 817 नागरिको की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकों ने आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां प्रदत्त की है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 308आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। 44 करदाता नागरिको ने शिविर में पहुंचकर निगम राजस्व विभाग को संपत्तिकर स्वस्फूर्त रूप से अदा किया है। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये हैँ, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 8 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया।

महापौर एजाज ढेबर वार्ड 41 व 45 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।

18 जुलाई 2022 सोमवार को नगर निगम जोन 5 के ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड के निगम जोन 5 ईदगाहभाटा पानी टंकी परिसर कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 3 के गुरू गोविन्द सिंह वार्ड के माँ दंतेश्वरी सामुदायिक भवन झंडा चौक के पास पंडरी में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 19 वें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 18 जुलाई 2022 सोमवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड एवं गुरू गोविन्द सिंह वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।

More From Author

शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के रायपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

​​​​​​​बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाए: मंत्री लखमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.