अम्बिकापुर 18 जुलाई 2022 : नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने सोमवार को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के सभागार में निजी स्कूल संचालकों की बैठक लेकर रक्तदान शिविर में रक्तदान करने व शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी निजी स्कूल संचालकों से कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए पात्र एवं शेष बच्चों की सूची आधार एवं मोबाइल नंबर सहित प्रत्येक स्कूल सूची तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी के पास जमा करें।
बैठक में 20 जून को आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में रक्तदान करने के लिए इच्छुक शिक्षकों की सूची स्वास्थ्य विभाग को देने कहा। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने-अपने स्कूल को पूर्ण टीकाकरण स्कूल बनाने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में 27 जुलाई को शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए जिले भर में तैयारी शुरु कर दी गई है। इसी प्रकार 20 जुलाई को जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा व पुलिस लाइन अस्पताल अम्बिकापुर में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में सी.एम.एच.आ.डॉ पी.एस. सिसोदिया, डॉ आयुष जायसवाल, डॉ पुष्पेंद्र राम, डॉ अमीन फिरदौसी, सहायक परियोजना अधिकारी रमेश सिंह रविशंकर पांडेय, गिरीश गुप्ता सहित निजी स्कूल संचालक उपस्थित थे।