सराईपाली – नगर पालिका सराईपाली में भाजपा के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव में आज भाजपा को हार का सामना करना पढ़ा महासमुन्द लोकसभा कांग्रेस आईटी सेल सोसल मीडिया के अध्यक्ष जफर उल्ला ने कहा कि भाजपा ने अपनो का विश्वास खोया इस लिए भाजपा को मुह की खानी पड़ी अविश्वास प्रस्ताव में हार ने साबित कर दिया की विपक्ष ने अपनो का भरोसा खो दिया है।
ज़फ़र उल्ला ने कहा कि कांग्रेस संगठन लगातार बेहतर हो रही है कांग्रेस सरकार की जनहितैषी फैसले के बदौलत भुपेश सरकार जनता का विश्वास जितने में सफल हो रही यही वजह है कि जनता का भरोसा लगातार भुपेश सरकार पर बना हुआ है इससे पूर्व भी महासमुन्द नगर पालिका में काँग्रेस के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था ।
नगर पालिका सराईपाली में भाजपा के द्वारा जिस तरहा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया ये सुरु से तय लग रहा था भाजपा अविश्वास प्रस्ताव को सिद्ध नही कर पाएगी विपक्ष की भूमिका में पूरी तरहा नाकाम साबित हुई है जिन्हें आप अपनो का भी साथ गवाना पड़ा यही कारण रहा कि भाजपा अविश्वास प्रस्ताव में हार का सामना करना पड़ा।